सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal की दिग्गजों से तुलना पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal की दिग्गजों से तुलना पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

बीते समय में जायसवाल की तुलना तेंदुलकर और ब्रैडमैन से भी हो चुकी है। 

Virender Sehwag and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)
Virender Sehwag and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट जगत में जब भी कोई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है तो उसकी कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से तुलना होने को लगती है। तो वहीं ऐसा ही कुछ इस समय भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ हो रहा है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जायसवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है। वाइजैग में हुए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 209 रनों की तेज तर्रार मैच विनिंग पारी खेली तो इससे पहले भी वह छोटी मगर तेज पारियां खेल चुके थे।

साथ ही इस प्रदर्शन के बाद उनकी तुलना पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और डाॅन ब्रैडमैन से होने लगी। हालांकि, अब इस खिलाड़ी की पूर्व दिग्गजों से तुलना पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और नजफगढ के नबाव के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ा बयान दिया है।

वीरेंद्र सहवाग ने जायसवाल को लेकर दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि सहवाग क्रिकेट जगत में अपने निराले व बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सहवाग ने दुबई से हिदुंस्तान टाइम्स के साथ एक बातचीत में कहा- वह (यशस्वी जायसवाल) बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन मुझे लगता है कि तुलना करना अभी जल्दबाजी होगी।

सहवाग द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी जायसवाल को दिग्गजों की श्रेणी में शामिल करना जल्दबाजी होगी, लेकिन वे एक शानदार बल्लेबाज हैं। तो वहीं इस मसले को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर गौतम गंभीर कई बार कह चुके हैं कि –

मैं इस युवा खिलाड़ी को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं सभी से कहना चाहता हूं कि इस युवा खिलाड़ी को खेलने दें। हमने बीते समय में देखा है कि भारत में हमारी आदत है, खासकर मीडिया की, उनकी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना और उन्हें टैग देकर उन्हें हीरो की तरह दिखाना।

close whatsapp