SA20: राशिद खान के ऊपर कप्तानी का बिल्कुल भी दबाव नहीं है - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA20: राशिद खान के ऊपर कप्तानी का बिल्कुल भी दबाव नहीं है

मुझे लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस (GT) की उपकप्तानी का अनुभव मेरे लिए काफी कारगर साबित हुआ: राशिद खान

Rashid Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rashid Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)

अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिनर राशिद खान ने SA20 लीग में MIकेपटाउन का कप्तान नियुक्त होने को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त की है। बता दें, यह बेहतरीन टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। हाल ही में राशिद खान ने इस समय चल रहे बिग बैश लीग (BBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स (AS) का साथ छोड़ दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाली है SA20 लीग में MIकेपटाउन का साथ पकड़ा।

उन्होंने कहा कि MIकेपटाउन की कमान मिलने से वह काफी खुश हैं। राशिद को इस बात का पूरा विश्वास है कि उनके ऊपर कप्तानी का यह नया रोल ज्यादा दबाव नहीं डालेगा क्योंकि इस भूमिका की वजह से वो एक क्रिकेटर के रूप में और अच्छी तरह से बढ़ेंगे।

SA20 लीग से पहले प्रेस कांफ्रेंस में राशिद खान ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस (GT) की उपकप्तानी का अनुभव मेरे लिए काफी कारगर साबित हुआ और इसकी वजह से मैं एक खिलाड़ी के रूप में काफी कुछ सीखा। इसका मतलब है कि आप क्रिकेट का पूरी तरह से लुफ्त उठा रहे हैं और अपना शत-प्रतिशत दे रहे हैं। आपको बस इसमें फोकस करना चाहिए।

मुझे लगता है कि कप्तानी का दबाव मेरे ऊपर ज्यादा नहीं होगा बल्कि मुझे यह उपलब्धि हासिल करते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है, अब एक कप्तान के रूप में मैं काफी कुछ सीखूंगा और अपने क्रिकेट को और बेहतर करूंगा।’

टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं: डेविड मिलर

वहीं दूसरी ओर पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर का मानना है कि जॉस बटलर और इयोन मॉर्गन के जुड़ने से टीम को काफी अनुभव मिलेगा। उनके मुताबिक यह दोनों युवा खिलाड़ियों को भी अपना अनुभव साझा करेंगे। बता दें, MIकेपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच मुकाबला SA20 टूर्नामेंट में 10 जनवरी को होगा।

डेविड मिलर ने कहा कि, ‘ हम लोग काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि जोस बटलर और इयोन मॉर्गन टीम के साथ जुड़ गए हैं। हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं और कई शानदार युवा खिलाड़ी भी। हम भी इन खिलाड़ियों का अच्छी तरह से इस्तेमाल करेंगे। मुझे लगता है कि एक बार जब टूर्नामेंट शुरू होगा और इसके कुछ मुकाबले हो जाएंगे तब खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा।

हमारी टीम काफी मजबूत है और दूसरी टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे।’

close whatsapp