टी-20 वर्ल्ड कप 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को मिला अनिल कुंबले का समर्थन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को मिला अनिल कुंबले का समर्थन

केएल राहुल का प्रदर्शन अभी तक ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज में निराशाजनक रहा है।

kl rahul and anil kumble (pic source-twitter)
kl rahul and anil kumble (pic source-twitter)

केएल राहुल का प्रदर्शन अभी तक ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज में निराशाजनक रहा है। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने मात्र 12 गेंदों में 9 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ भी वो 10 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रहे थे। तमाम प्रशंसक अब मैनेजमेंट पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। उनका मानना है कि केएल राहुल को प्लेइंग XI से बाहर कर देना चाहिए और किसी और खिलाड़ी से टीम की ओपनिंग करवाई जानी चाहिए।

बता दें, जबसे केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है तब से उनका फॉर्म काफी निराशाजनक रहा है। भले ही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मुकाबलों में 2 अर्धशतक जड़े थे लेकिन इसके बावजूद वो लगातार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। केएल राहुल के इसी फॉर्म को लेकर अब भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने अपना बयान सबके सामने रखा है।

पावरप्ले में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो उन्हें शांत रख सके: अनिल कुंबले

बता दें, IPL में जब केएल राहुल पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलते थे तब अनिल कुंबले उसी टीम के मुख्य कोच थे। कुंबले ने ESPNक्रिकइंफो में कहा कि, ‘IPL की बात अलग थी। हम सबके बीच में बातचीत होती रहती थी और हम सब उनसे यही कहते थे कि आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, बस मैदान पर उतरिए और अपने तरीके से बल्लेबाजी कीजिए। पहली गेंद से ही वैसे खेलें जैसे आपको सही लगता है।

खासतौर पर पावरप्ले में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो उन्हें शांत रख सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में जब वह खेलते थे तो उन्हें लगता था कि उनको लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि उनका बल्लेबाजी लाइनअप उतना मजबूत नहीं था और वो टीम के कप्तान थे। बाहर से आपको कैसा लगता है इसके बारे में आप बात कह सकते हैं लेकिन मैदान के अंदर बात अलग होती है।’

केएल राहुल को अब खुलने की जरूरत है: अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने आगे कहा कि, ‘भारतीय टीम से खेलना अलग बात होती है। मुझे लगता है कि उनकी भूमिका यही है कि आप जाए और बल्लेबाजी करें। जब मैं कोच था तब मुझे ज्यादा बदलाव करना अच्छा नहीं लगता था, मैं सिर्फ यही चाहता था कि केएल राहुल जाए और पहली गेंद से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दें। उनको खुलने की जरूरत है।

जब वो पंजाब की ओर से अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के खिलाफ खेल रहे थे हमने देखा था कि कैसे उन्होंने नेट रन रेट की चिंता किए बगैर गेंदबाजों के ऊपर कड़ा प्रहार किया था।’

बता दें, CSK ने IPL 2021 में PBKS के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे। पंजाब को अपना नेट रन रेट बेहतर करना था और इस मैच में राहुल ने 42 गेंदों में 98 रन की शानदार नाबाद पारी खेल अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। कुंबले की माने तो एक बार अगर राहुल ने आक्रमक खेल शुरू कर दिया तो उन्हें रोकना नामुमकिन होगा।

close whatsapp