इंदौर टेस्ट में भारत को मिली हार को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंदौर टेस्ट में भारत को मिली हार को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Mark Waugh
Mark Waugh looks on during day five of the Third Test match in the series between Australia and India at Melbourne Cricket Ground on December 30, 2018 in Melbourne, Australia. (Photo by Scott Barbour – CA/Cricket Australia/Getty Images)

इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया। इस शानदार मुकाबले में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही। टीम के ज्यादातर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे जिसकी वजह से मेजबान को तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम के तीसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने अपना पक्ष रखा। मार्क वॉ के मुताबिक भारतीय बल्लेबाजों ने अपना विकेट लगातार अंतराल में गंवा दिए जिसकी वजह से टीम तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज नहीं कर पाई।

मार्क वॉ ने फॉक्स क्रिकेट को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि भारत ने अपना पैर पेडल से हटा दिया था। मुझे लगता है कि वो आत्मसंतुष्ट हो गए थे। जब उन्होंने टॉस जीता उन्हें लगा कि सब चीज़ें उनके पक्ष में ही जा रही है। वो इस चीज को लेकर सोच में पड़ गए कि उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलना है या डिफेंसिव क्रिकेट। भारत के कुछ बल्लेबाजों ने आक्रमक शॉट्स खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया।

पहली पारी में टीम ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मुझे लगता है कि अब उन्हें काफी चीजों के बारे में सोचना पड़ेगा। मुझे लगता है अब उन्हें इस सीरीज में जबरदस्त वापसी करनी होगी क्योंकि तीसरे टेस्ट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया।’

भारत के लिए चौथा और अंतिम टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी

बता दें, भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब अगर भारत को WTC के फाइनल में प्रवेश करना है तो उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और अंतिम टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है।

अगर भारत चौथे टेस्ट को जीत जाता है तो वो भी WTC के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। दोनों टीमों के बीच अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत भी जबरदस्त वापसी करने को देख रहा होगा।

close whatsapp