रॉस टेलर का मानना, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड आराम से अपने नाम कर लेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉस टेलर का मानना, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड आराम से अपने नाम कर लेगी

मुझे लगता है कि घर में न्यूजीलैंड इस सीरीज को जीतने की प्रबल दावेदार होंगी: रॉस टेलर

Ross Taylor
Ross Taylor. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर को पूरा भरोसा है कि भारत के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में उनकी टीम जीत दर्ज करेगी। टेलर की माने तो न्यूजीलैंड को अपने घर की परिस्थितियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है और टीम के सभी खिलाड़ी इस वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

बता दें, इससे पहले हुई दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से मात दी थी। यह सीरीज 2020 में खेली गई थी, हालांकि हाल ही में संपन्न हुई तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 1-0 से मात दी।

न्यूजीलैंड को अपने घर में खेलने का काफी फायदा मिलेगा: रॉस टेलर

रॉस टेलर ने ESPNक्रिकइंफो के टी-20 टाइमआउट में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि घर में न्यूजीलैंड इस सीरीज को जीतने की प्रबल दावेदार होंगी। उन्हें इस प्रारूप के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। यह युवा और बेहतरीन भारतीय टीम है और जब 2020 दौरे में उन्होंने हमें टी-20 में 5-0 से मात दी थी तब हमने वनडे में 3-0 से उनको हराया था। हमें रिजल्ट आने का इंतजार करना होगा लेकिन इन सब चीजों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि हम लोग इस वनडे सीरीज को जीतने के प्रबल दावेदार होंगे।’

बता दें, पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। दूसरा 27 नवंबर को हैमिल्टन में और तीसरा 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में है। टीम के गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

ये रही वनडे सीरीज की दोनों टीमें:

भारत:

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड:

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.

close whatsapp