भारत की गेंदबाजी से खफा हैं सुनीन गावस्कर! कहा- ‘यह भारत की हमेशा से समस्या रही है’
भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 12 रनों से हराया था।
अद्यतन - जनवरी 19, 2023 5:36 अपराह्न

कल 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि मैच में भारत ने कीवी टीम के सामने जीत के लिए 350 रनों का टारगेट रखा, लेकिन फिर भी इस मैच को जीतने में मैन इन ब्लू को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हालांकि न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने किसी तरह मैच 12 रन से अपने नाम किया। तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की कमजोर गेंदबाजी एक बार फिर सबके सामने उजागर हो गई। लेकिन अब टीम इंडिया की इस कमजोरी पर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।
भारत की यह हमेशा से समस्या रही है- गावस्कर
बता दें भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे को बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि यह हमेशा भारत की समस्याओं में से एक रही है। भारत लक्ष्य का बचाव नहीं कर पा रहा है।
गावस्कर ने आगे कहा, भारत टारगेट का पीछा करते समय हमेशा अच्छा दिखता है। मुझे लगता है कि अगर ऐसी स्थिति में भारत होता और उसे 350 रनों का टारगेट चेज करना होता तो वे कर सकते थे, उनके पास बल्लेबाजी में गहराई है।
गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ऐसा हम टी-20 फाॅर्मेट में पहले भी देख चुके हैं। भारत 190 से 200 रन बनाता है लेकिन कभी-कभी उस टोटल को बचाने के लिए भारत को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। तो यह क्लियर है कि गेंदबाजी एक विभाग है जो चिंता का विषय है।
बता दें कि पहले वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड से 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में भिड़ेगी।