टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अक्षर पटेल का सपोर्ट करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा- 'अब रवींद्र जडेजा में....' - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अक्षर पटेल का सपोर्ट करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा- ‘अब रवींद्र जडेजा में….’

पार्थिव पटेल ने अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की।

Ravindra Jadeja, Parthiv Patel and Akshar Patel. (Image Source: BCCI/Instagram)
Ravindra Jadeja, Parthiv Patel and Akshar Patel. (Image Source: BCCI/Instagram)

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और कमेंटेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह अक्षर पटेल (Akshar Patel) को चुने जाने की सलाह दी है।

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का मानना है कि अक्षर पटेल (Akshar Patel) टीम इंडिया को वह स्टेबिलिटी देते हैं, जो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नहीं दे सकते हैं। आपको बता दें, अक्षर इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं।

Parthiv Patel ने Akshar Patel को Ravindra Jadeja से बेहतर प्लेयर बताया

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा अक्षर पटेल (Akshar Patel) पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्ले के साथ भी आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं, इसलिए वह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से आगे हैं, और उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए।

यहां पढ़िए: Team India Squad For T20 World Cup 2024: इन 15 प्लेयर्स को मिल सकती है आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह

पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा के हवाले से कहा: “अक्षर पटेल की ताकत वह सटीकता है, जिसके साथ वह गेंदबाजी करते हैं। वह ज्यादातर समय स्लॉट में गेंदबाजी नहीं करते हैं। यदि आप उसे हिट चाहते हैं, तो आपको अपने पैरों का उपयोग करके उसे हिट करा होगा या फिर जगह बनाना होगा। और जिस गति से वह गेंदबाजी करते हैं, उसके कारण उनके खिलाफ पैरों का उपयोग करना आसान नहीं है। वह ऐसे प्लेयर हैं, जो हर जगह प्रदर्शन कर सकते हैं।”

अक्षर आपको अधिक वैरायटी देते हैं: पार्थिव पटेल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, “टी-20 फॉर्मेट में, हां, हम रवींद्र जडेजा के बारे में बात करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अक्षर पटेल आपको वह स्टेबिलिटी देते हैं। वह पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं, और यह चीज उसे और भी बेहतर क्रिकेटर बनाती है। वह खेल के इस फॉर्मेट में बल्ले के साथ भी आपकी मदद कर सकते हैं। मुझे लगता है कि अक्षर आपको अधिक वैरायटी देते हैं। वह एक ही लेंथ या तरीके से गेंदबाजी नहीं करते।

वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर आप इस भारतीय क्रिकेट टीम को देखें, तो आपको एक पावर हिटर की आवश्यकता है, और अक्षर आपके लिए वह चीज लेकर आते हैं। और जहां तक मेरा सवाल है, तो इस फॉर्मेट में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा से आगे हैं।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए