Ashes 2023: क्या दूसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनेंगे जॉनी बेयरस्टो? टिम पेन ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: क्या दूसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनेंगे जॉनी बेयरस्टो? टिम पेन ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Jonny Bairstow Tim Paine (Photo Source: Twitter)
Jonny Bairstow Tim Paine (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम दोनों का कहना है कि टीम दूसरे टेस्ट मैच में और आक्रमकता के साथ खेलती हुई नजर आएगी, और रणनीतियों में बदलाव बिल्कुल भी नहीं करेगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

जॉनी बेयरस्टो ने पहले टेस्ट मैच में बल्ले से अच्छा खेल दिखाया था। लेकिन वह स्टंप्स के पीछे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जिसके चलते खबरें चल रही है कि जॉनी बेयरस्टो प्लेइंग 11 से ड्रॉप हो सकते हैं। लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम पेन का कहना है कि, इंग्लैंड जॉनी बेयरस्टो को बाहर करने की गलती नहीं करेगी।

बेयरस्टो को इंग्लैंड बाहर नहीं कर सकती- टिम पेन

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 393 रनों पर घोषित की थी। पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने 78 रनों की पारी खेली थी। लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने स्टंप्स के पीछे कई कैच भी छोड़े थे। वहीं दूसरी इनिंग में वह 20 रन पर विकेट गंवा बैठे थे।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले टिम पेन ने SEN Podcast पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने एक ऐसा माहौल तैयार किया है जहां वे अपनी टीम का समर्थन करते हैं और समय के साथ उन्हें कुछ सुरक्षा भी देते हैं। मुझे नहीं लगता कि ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स ऐसे लोग है जो एक खराब टेस्ट मैच के बाद जॉनी बेयरस्टो को बाहर कर देंगे।’

यह भी पढ़े-  Ashes 2023: बेन स्टोक्स के पारी घोषित करने को लेकर टिम पेन ने दिया बड़ा बयान

टिम पेन ने आगे कहा कि इंग्लैंड की टीम जॉनी बेयरस्टो को दूसरे टेस्ट मैच में बैक करते हुए नजर आएगी। टिम पेन ने आगे कहा, ‘जाहिर है, उन्होंने अच्छी कीपिंग नहीं की। लेकिन मुझे लगता है कि वे उनको बैक करेंगे। वे जानते हैं कि वह बल्ले से भी कितने खतरनाक है। और वे इसी शैली की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। वह भी एक बहुत ही भयानक चोट से उबर चुके हैं। और लंबे समय तक खेल से बाहर रहे हैं। इसलिए वे उससे बेहतर होने की उम्मीद करते हैं।’

close whatsapp