उमरान मलिक को टीम में नहीं मिली जगह तो जहीर खान ने SRH मैनेजमेंट को लगाई फटकार
जहीर खान का कहना था कि युवा गेंदबाजों को सपोर्ट और अच्छे माहौल की जरूरत होती है।
अद्यतन - मई 19, 2023 1:18 अपराह्न

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन खराब रहा। इस टीम ने अब तक इस सीजन 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने चार मैच में जीत दर्ज की और 9 मैच में हार का सामना किया। वहीं इस टीम के गेंदबाज उमरान मलिक पिछले कुछ मैचों से टीम से बाहर नजर आए। जिसपर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाया। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए जहीर खान ने बताया कि उमरान मलिक को SRH ने ठीक से हैंडल नहीं किया। बेहतरीन गेंदबाज को टीम में मौका नहीं दिया गया और ज्यादातर मुकाबलों में वो बेंच गर्म करते हुए नजर आए। इस टीम के हार का कारण कहीं ना कहीं मैनेजमेंट की खराब प्लानिंग है।
बता दें जहीर खान ने कहा कि, मैं वाकई नहीं जानता कि पर्दे के पीछे उनके साथ क्या हो रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि उमरान मलिक को SRH फ्रेंचाइजी द्वारा अच्छे से हैंडल नहीं किया गया, जिस तरह से उनका उपयोग किया जाना चाहिए था वो नहीं किया गया।
युवा गेंदबाजो को मार्गदर्शन की भी जरूरत होती है- जहीर खान
इसके साथ ही जहीर खान का कहना था कि युवा गेंदबाजों को सपोर्ट और अच्छे माहौल की जरूरत होती है। लेकिन दुख की बात यह है कि SRH ने यह फॉलो नहीं किया। यही कारण है कि उमरान को यह सीजन भूलने की जरूरत है। जब आप एक युवा सीमर की बात कर रहे हैं तो आपको वैसा माहौल बनाने की ओर भी देखना चाहिए। मार्गदर्शन की भी जरूरत होती है। लेकिन दुर्भाग्य से SRH ने ऐसा नहीं किया।
वहीं आईपीएल 2023 के 65 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। बता दें SRH टीम अब अपना अगला और आखिरी मुकाबला 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।