"मेरा इरादा आपको मारने का..."- Rishabh Pant के छक्के से कैमरामैन को लगी चोट, DC कप्तान ने मांगी माफी

“मेरा इरादा आपको मारने का…”- ऋषभ पंत के छक्के से कैमरामैन को लगी चोट, DC कप्तान ने मांगी माफी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान ऋषभ पंत का एक छक्का कैमरामैन पर्सन को लग गया था।

Rishabh Pant & Ricky Ponting (Photo Source: X/Twitter)
Rishabh Pant & Ricky Ponting (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में 24 अप्रैल को अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रनों से शिकस्त दी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88* रनों की आक्रामक पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

मैच के दौरान ऋषभ पंत का एक छक्का कैमरामैन पर्सन को लग गया था। DC कप्तान ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

आप अच्छी तरह ठीक हो जाएंगे- Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने GT गेंदबाज मोहित शर्मा द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर में एक चौका और चार गगनचुंबी छक्के लगाए थे। डेथ स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले गेंदबाज मोहित शर्मा ने इस ओवर में कुल 31 रन खर्च थे। इसी ओवर के दौरान पंत का एक छक्का कैमरामैन पर्सन को लगा था।

मैच के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कैमरामैन पर्सन को खास मैसेज देते हुए कहा, ‘सॉरी देबाशीष भाई, मेरा इरादा आपको मारने का नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि आप अच्छी तरह से ठीक हो जाएंगे, गुड लक।’

यहां देखें पंत का वो वीडियो-

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले के अंदर ही तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। जेक फ्रेजर-मैकगर्क (23), पृथ्वी शॉ (11) और शाई होप (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद अक्षर पटेल (66) और ऋषभ पंत (88*) ने चार्ज संभाला था।

दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई थी। ट्रिस्टन स्टब्स ने अंत में 7 गेंदों में 26* रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बल पर टीम ने 224 रन बोर्ड पर लगाए थे। गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना पाई थी।

दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 9 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। DC अगला मुकाबला 27 अप्रैल को होमग्राउंड में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

close whatsapp