Virat Kohli को लेकर Ravi Shastri ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैं 2019 World Cup में उनसे… - क्रिकट्रैकर हिंदी

Virat Kohli को लेकर Ravi Shastri ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैं 2019 World Cup में उनसे…

Ravi Shastri ने कहा कि साल 2019 में खेले गए विश्व कप (World Cup) में वह कोहली को नंबर-4 पर बैटिंग के लिए उतारना चाहते थे।

Virat Kohli and Ravi Shastri. (Photo: ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)
Virat Kohli and Ravi Shastri. (Photo: ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लग गई हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भी इस टूर्नामेंट को लेकर अपने बेस्ट स्क्वॉड चुनने को लेकर विचार विमर्श कर रही है। हालांकि, टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी परेशानी नंबर-4 बैटिंग पोजीशन को लेकर बनी हुई है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद से किसी भी खिलाड़ी ने इस नंबर पर खुद को सफल साबित नहीं किया है। ऐसे में वनडे विश्व कप में नंबर-4 पर किसे चुना जाएगा, इसे लेकर टीम इंडिया विचार कर रही है। वहीं इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, उन्होंने बताया कि वह साल 2019 में खेले गए विश्व कप (World Cup) में वह कोहली को नंबर-4 पर बैटिंग के लिए उतारना चाहते थे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, अगर विराट को  बल्लेबाजी करनी है तो वह टीम के हित में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। आप जानते हैं मैंने कई बार इस बारे में सोचा था।

इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 के दौरान जब मैं कोच था- रवि शास्त्री

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल इससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान जब मैं 2019 में कोच था, तब मैंने सोचा था कि एमएसके प्रसाद से इस बारे में बात करुं और विराट कोहली को चौथे नंबर पर खिलाऊं ताकि टॉप ऑर्डर उतना हैवी ना रहे।

दरअसल उस समय ऐसा था कि अगर आपने दो या तीन विकेट जल्दी गंवा दिए तो फिर आपकी टीम नहीं जीत पाएगी और ठीक वैसा ही हुआ था। अगर आप विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखें तो चौथे नंबर पर उन्होंने काफी रन बनाए हैं। बता दें विराट कोहली ने नंब- 4 बैटिंग पोजिशन पर 7 शतकों के साथ 55.21 की औसत से 1767 रन बनाए हैं।

यहां पढ़ें: JSCA स्टेडियम में Amitabh Choudhary की प्रतिमा लगाने पर परिजनों ने जताई आपत्ति, भेजा लीगल नोटिस

close whatsapp