IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को मिली पहली जीत के बाद एडन मार्करम की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- यह जीत काफी स्पेशल थी.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद को मिली पहली जीत के बाद एडन मार्करम की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- यह जीत काफी स्पेशल थी….

एडन मार्करम ने कहा कि, हमारी शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन हम आज जीत हासिल करके काफी खुश हैं।

Aiden Markram (Photo Source: Twitter)
Aiden Markram (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में 3 अप्रैल को खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन इस टीम के कप्तान शिखर धवन ने बनाए।

बता दें शिखर धवन ने 66 गेंद पर 99 रनों की पारी खेली, हालांकि वह शतक बनाने से मात्र 1 रन दूर रह गए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे बेहतरीन पारी राहुल त्रिपाठी ने खेली। बता दें उन्होंने 48 गेंद पर 74 रन बनाए और इस टीम के कप्तान एडन मार्करम ने 37 रन की पारी खेली।

इस जीत को हासिल करना शानदार था- एडन मार्करम

वहीं मैच के बाद एडन मार्करम ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने अपने टीम को मिली पहली जीत पर ख़ुशी जताई और बताया कि जिस तरह से फैंस ने हमें सपोर्ट किया वह तारीफ के काबिल है और इस जीत को हासिल करना शानदार था।

एडन मार्करम ने कहा कि, ये काफी स्पेशल जीत थी। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन हम आज जीत हासिल करके काफी खुश है। हमने नई गेंद से विकेट लिया और पॉवरप्ले में भी विकेट चटका कर विपक्षी टीम पर दवाब बनाया। अब हमें यह देखना है कि एकसाथ मिलकर हम कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। मयंक मारकंडे के लिए हमें काफी खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने आज शानदार गेंदबाजी की। वहीं राहुल त्रिपाठी ने भी काफी स्पेशल पारी खेली।

एडन मार्करम ने राहुल त्रिपाठी की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्होंने बहुत अच्छी पारी खेली। मैंने उनसे बात की और राहुल ने मुझसे कहा कि स्ट्राइक रोटेट करने में काफी मुश्किल हो रही थी लेकिन एक बार जब उन्होंने शॉट लगाना शुरू किया तब उन्होंने गेंदबाजों पर दवाब बनाना शुरू कर दिया। मुझे उनके लिए काफी खुशी हुई, उनके बेहतरीन परफॉरमेंस के कारण टीम को फायदा हुआ।

close whatsapp