ऋषभ पंत पीएम मोदी

“जिस व्यक्ति को ऐसी मां मिली है वो कभी विफल नहीं जाएगा”- PM मोदी ने सुनाया पंत से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा

ऋषभ पंत की मां के आत्मविश्वास से काफी प्रभावित हुए थे पीएम मोदी।

PM Modi talkin with Rishabh Pant (Photo Source: X)
PM Modi talkin with Rishabh Pant (Photo Source: X)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए 18 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। इस वर्ल्ड कप में पंत ने नंबर तीन पर बैटिंग की और वहां कुछ अच्छी पारियां खेली। रोड एक्सीडेंट के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि, पंत का क्रिकेट करियर शायद अब खत्म हो जाएगा। लेकिन उस मुश्किल परिस्थिति में भी पंत ने हिम्मत नहीं हारी और गजब का जज्बा दिखाते हुए धमाकेदार तरीके से वापसी की।

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान कई खिलाड़ियों से पीएम ने बातचीत भी की। इसी दौरान ऋषभ पंत से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी माता के साथ फोन पर हुई बात शेयर की। पीएम ने बताया कि वह पंत की मां से इतने प्रभावित हुए उन्हें एक समय ऐसा लगा कि वह उन्हें ही आश्वासन दे रही हैं कि पंत बिल्कुल ठीक हो जाएगा।

ऋषभ पंत की मां से बात कर जब हैरान रह गए थे पीएम मोदी 

ऋषभ पंत ने पीएम मोदी से कहा कि, ”1.5 साल पहले मेरा एक्सीडेंट हुआ था। मैं काफी मुश्किल समय से गुजर रहा था, मुझे बहुत अच्छी तरह से याद है क्योंकि आपका फोन मां को आया था और मां ने मुझे बताया कि सर ने कहा है कि कोई समस्या नहीं है। इससे मुझे थोड़ी शांति मिली। उसके बाद रिकवरी के दौरान मैं लोगों से सुनता रहता था कि क्या मैं कभी क्रिकेट खेल पाऊंगा या नहीं, इसलिए पिछले 1.5 साल से मैं सोच रहा था कि मुझे मैदान पर वापस आना चाहिए और जो मैं कर रहा था उससे बेहतर करना चाहिए…।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”जब मैं आपकी मां से बात किया, मैंने डॉक्टरों से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या उन्हें आगे के इलाज के लिए विदेश ले जाने की जरूरत है। आपकी मां को आपके ठीक होने का पूरा भरोसा था। बातचीत के दौरान ऐसा लगा जैसे वो मुझे आश्वासन दे रही हों।

उस समय मुझे लगा कि जिस व्यक्ति को ऐसी मां मिली है वो कभी विफल नहीं जाएगा। मुझे जो बात सबसे ज्यादा पसंद आई वो ये थी कि आपने स्वीकार किया कि ये आपकी गलती थी, किसी और की नहीं। आप किसी और पर भी दोष मढ़ सकते थे। आप सभी के लिए प्रेरणा हैं और आपने वाकई हमें दिखाया कि आपने जंग जीत ली है।”

close whatsapp