World Cup 2023 Final, IND vs AUS: हे भगवान! फाइनल से पहले हो गया लेफ्ट-राइट का टोटका, ऑस्ट्रेलिया जीतेगा वर्ल्ड कप? - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 Final, IND vs AUS: हे भगवान! फाइनल से पहले हो गया लेफ्ट-राइट का टोटका, ऑस्ट्रेलिया जीतेगा वर्ल्ड कप?

भारत 12 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपना कब्जा करना चाहेगा।

Rohit Sharma and Pat Cummins. (Image Source: ICC X)
Rohit Sharma and Pat Cummins. (Image Source: ICC X)

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Final, IND vs AUS: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, और अब तक अपने सभी 10 मुकाबले जीते हैं।

अब टीम इंडिया 12 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपना कब्जा करना चाहेगी। अब भारत और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के बीच केवल एक गेम का फासला है और भारतीय क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित है, और पूरे देश में टीम के लिए पूजा कराई जा रही है और शुभकामनाएं भेजी जा रही है।

फैंस ने World Cup 2023 Final से पहले ही भारत को कर दिया विजेता घोषित

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि क्रिकेटर फैंस ने तो पहले ही भारत को विजयी घोषित कर दिया है, और इसके पीछे उन्होंने बेहद संगत तर्क दिया है। दरअसल, 18 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए कैप्टैन्स शूट किया गया, जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के बायीं ओर खड़े हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ट्रॉफी के दाईं ओर खड़े हैं, जिसे देख भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

यहां पढ़िए: ‘Chaalu kar bhai jaldi’, प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रोहित शर्मा ने ये क्या बोल दिया?

रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप ट्रॉफी की बायीं ओर देख फैंस भविष्यवाणी करने लगे हैं कि भारत इस साल अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे का अंत करेगा, क्योंकि बाईं ओर खड़े कप्तान ने पिछले कुछ वर्षों में ट्रॉफी जीती हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं, जहां आईसीसी ट्रॉफी के बाईं ओर खड़े कप्तान के खाते में कप आया है, जिसे देख फैंस ने रोहित शर्मा और उनकी सेना को CWC 2023 का विनर घोषित कर दिया है।

ये कैप्टैन्स शूट की तस्वीरें 2011, 2015, 2019 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 टी-20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की है, जहां सभी बाईं ओर खड़े कप्तानों ने विजय हासिल की। इन तस्वीरों में एमएस धोनी, इयोन मोर्गन, आरोन फिंच, केन विलियमसन और माइकल क्लार्क विजेता कप्तान हैं।

यहां देखिए वो वायरल पोस्ट:

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए