मैं सिर्फ अपने टीम के खिलाड़ियों से यही चाहता हूं कि वो अपने ऊपर भरोसा करें और जोखिम उठाएं: जोस बटलर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं सिर्फ अपने टीम के खिलाड़ियों से यही चाहता हूं कि वो अपने ऊपर भरोसा करें और जोखिम उठाएं: जोस बटलर

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 24 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा।

Jos Buttler .(Photo Source: Twitter)
Jos Buttler .(Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान जोस बटलर का अपनी टीम को यह संदेश है कि उनको सकारात्मक सोच से आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए। उनके मुताबिक 22 जुलाई को मैनचेस्टर में खेले जा चुके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने इसी वजह से जीत दर्ज की क्योंकि लगातार विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने अपना आक्रामक खेल खेलना बंद नहीं किया।

बता दें, मैनचेस्टर में खेले जा चुके दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने 118 रनों से जीत दर्ज कर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। खराब शुरुआत के बावजूद लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली और सैम करन ने नीचे आकर महत्वपूर्ण छोटी पारियां खेली जिसकी वजह से इस बारिश बाधित मुकाबले में इंग्लैंड ने 29 ओवरों में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और पूरी टीम मात्र 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले को जीतने के बावजूद जोस बटलर का मानना है कि टीम को अभी भी काफी मेहनत करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि, ‘क्या हम लोग एक टीम के रूप में इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं? हां क्यों नहीं। जरूर कर सकते हैं। मैं बस अपने खिलाड़ियों से यही चाहता हूं कि वह अपने ऊपर भरोसा करें और थोड़ा जोखिम उठाएं।

द डेली मेल के मुताबिक जोस बटलर ने कहा कि, ‘हम अपने विरोधी टीम के ऊपर दबाव डालना चाहते हैं। टीम के गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो के साथ ब्रेक में मेरी बात हुई थी और उन्होंने कहा था पावरप्ले में रन बनाना आसान नहीं है और अगर हम गुड लेंथ पर गेंद करते हैं तो उनके ऊपर हम काफी दबाव डाल सकते हैं।

इंग्लैंड को अभी भी जोस बटलर की कप्तानी में लिमिटेड ओवर सीरीज जीतनी है

इयोन मोर्गन के बाद जोस बटलर को इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि उन्होंने अभी तक एक भी सीरीज अपने नाम नहीं की है।

भारत के खिलाफ उन्होंने वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में हार झेली थी। लेकिन लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले को बटलर जरूर अपने नाम करना चाहेंगे।

close whatsapp