'मैं चाहता था कि गुजरात टाइटंस मुझे...', IPL ऑक्शन स्टोरी को याद कर शिवम मावी ने किए बड़े खुलासे - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं चाहता था कि गुजरात टाइटंस मुझे…’, IPL ऑक्शन स्टोरी को याद कर शिवम मावी ने किए बड़े खुलासे

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।

Shivam Mavi (Photo Source: Twitter)
Shivam Mavi (Photo Source: Twitter)

भारतीय युवा खिलाड़ी शिवम मावी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे। लेकिन आईपीएल 2023 से पहले KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने शिवम मावी को 6 करोड़ रुपये में खरीदा।

शिवम मावी गुजरात टाइटंस के साथ नए सीजन की शुरुआत करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी बीच शिवम मावी अपने ऑक्शन से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते किया है। दरअसल,  मिनी ऑक्शन में शिवम की बीडिंग 1.10 करोड़ रुपये पर रुक गई थी।

मैं टीम के वापस से चैंपियन बनने में मदद करना चाहता हूं- शिवम मावी

आईपीएल में शिवम मावी अब तक 32 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 31.40 की औसत से 30 विकेट अपने नाम किए हैं। इस साल शिवम मावी गुजरात टाइटंस के लिए अपना शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।

आईपीएल शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शिवम मावी ने ऑक्शन की कहानी को याद करते हुए बताया, ‘मैंने गुजरात को जॉइन कर लिया। अब मैं टीम के वापस से चैंपियन बनने में मदद करना चाहता हूं।’

शिवम मावी ने आगे बताया ‘ऑक्शन के दौरान मैं नागालैंड में उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहा था। आपने देखा होगा मेरा ऑक्शन पहले 1.10 करोड़ रुपये पर रुक गया था और मैं सोच रहा था कि यह क्यों रुक गया है। मैं चाहता था कि गुजरात टाइटंस मुझे खरीदे मैं उनके साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं।’

यहां देखें गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर किया गया वो वीडियो-

 

शिवम मावी ने आगे कहा, ‘मैंने सुना है कि मैनेजमेंट और कप्तान दोनों ही बहुत अच्छे हैं। टीम का वातावरण भी बहुत अच्छा है।’ शिवम मावी अपने अंडर-19 चैंपियन दोस्त शुभमन गिल के साथ वापस से खेलने के लिए भी उत्साहित है। दोनों ही खिलाड़ी इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइड राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

close whatsapp