महिला क्रिकेट में अपने बल्ले से सुर्खियों में आने वाली ऋचा घोष ने बताया कि आखिर क्यों वह धोनी की हैं सबसे बड़ी फैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला क्रिकेट में अपने बल्ले से सुर्खियों में आने वाली ऋचा घोष ने बताया कि आखिर क्यों वह धोनी की हैं सबसे बड़ी फैन

ऋचा घोष अब एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं।

Richa Ghosh
Richa Ghosh. (Photo by Darrian Traynor – CA/Cricket Australia via Getty Images)

भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पायी है लेकिन टीम इंडिया को ऋचा घोस के रूप में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज मिल गया है। ऋचा अभी केवल 18 साल की हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में तूफानी पारी खेली और प्रसंशकों को प्रभावित किया। हालांकि भारतीय टीम उस मैच को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी।

ऋचा घोष ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में केवल 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। विकेटकीपर बल्लेबाज अब महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में 191 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 128 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 63 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया।

दांयें हाथ की इस बल्लेबाज ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पॉवर-हिटिंग को देखने के बाद काफी प्रभावित हुई थी।

“मैं उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित थी”- ऋचा घोष

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार ऋचा ने अपने दिए बयान में कहा कि “मैंने क्रिकेट की शुरुआत अपने पापा के साथ खेलकर की। उसके बाद जब मैंने टीम इंडिया का मैच देखना शुरू किया। तब मैं धोनी की पावर-हिटिंग से काफी ज्यादा प्रभावित हुई थी फिर मैंने उनको फॉलो करना शुरू कर दिया। स्टंप के पीछे प्रभावी विकेट-कीपिंग के साथ-साथ बल्ले से उनकी पावर-हिटिंग प्रतिभा के चलते उसका असर आज मेरी भी बल्लेबाजी पर देखने को मिलता है।”

भारतीय महिला टीम की कप्तान मितली राज ने ऋचा की तारीफ करते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि यह उसके द्वारा यह एक बहुत अच्छी पारी थी। मैं उसके द्वारा किये गए प्रदर्शन से हैरान थी। उसके द्वारा हवा के खिलाफ लगाए गए छक्कों से मैं प्रभावित थी। वे ऐसे शॉट थे जिनकी दूसरे छोर से प्रशंसा की जा सकती थी।”

close whatsapp