मुझे पता था नीलामी के दौरान कोई टीम मुझे नहीं खरीदेगी - इरफ़ान पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे पता था नीलामी के दौरान कोई टीम मुझे नहीं खरीदेगी – इरफ़ान पठान

Irfan-Pathan- (Photo Source: Twitter)
Irfan-Pathan- (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने अपने हाल के क्रिकेट जीवन में काफी कड़े अनुभव के दौरे से गुजरे है. पहले इस आलराउंडर खिलाड़ी को बडौदा क्रिकेट टीम से निकाल दिया गया इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में हुयीं नीलामी के दौरान इरफ़ान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा लेकिन अब इसी खिलाड़ी ने इसी बारे में अपने विचार मीडियां के सामने बताएं है.

नीलामी से कोई अचम्भा नहीं हुआ

इरफ़ान पठान ने 2017-18 की रणजी ट्राफी सीजन के शुरू में खुच मैच खेलने के बाद उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया था जिसके बाद बडौदा क्रिकेट टीम को लेकर काफी विवाद सामने निकलकर आयें थे और इसके बाद इरफ़ान किसी भी तरह के मैच खेलने से इंकार कर दिया था  “मैंने इस साल प्रथम श्रेणी का कोई मैच नहीं खेला जो भी कुछ बडौदा क्रिकेट संघ में हुआ उसके बाद और यदि मैं किसी भी आईपीएल टीम का मालिक होता तो मैं भी खुद को नहीं खरीदता और मैं नीलामी के दौरान ऐसी ही उम्मीद कर रहा था जिस कारण मुझे कोई अचम्भा नहीं हुआ.”

अगले सीजन की तैयारीं कर रहा हूँ

इस सीजन आईपीएल नहीं खेलने के बाद अब इरफ़ान पठान अगले सीजन की तैयारीं अभी से कर रहा हूँ. पिछले आईपीएल सीजन में बडौदा से आने वाले इस क्रिकेट खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच गुजरात लायंस की टीम से खेलने को मिला था जिस कारण अब इरफ़ान ने सीजन न खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके अगले सीजन की तैयारीं अभी से करना चाहते है.

आपको हमेशा दुबारा सोचना चाहिए

अपनी वापसी पर इरफ़ान ने आगे कहा कि “जब आप सोचते है की आप को अब खत्म करना चाहिए लेकिन उस समय भी आपके पास वापसी के काफी कम अवसर मौजूद होते है मैं अब अगले सीजन की तैयारीं करने जा रहा हूँ और मैं देखना चाहता हूँ कि मेरा क्रिकेट मुझे कहाँ तक लेकर जाता हूँ.”

close whatsapp