'मैं मजाक नहीं कर रहा था', बेन स्टोक्स की तारीफ में बड़ी बात बोल गए कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं मजाक नहीं कर रहा था’, बेन स्टोक्स की तारीफ में बड़ी बात बोल गए कोहली

स्टोक्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 155 रनों की शानदार पारी खेली।

Ben Stokes and Virat Kohli. (Image Source: Twitter)
Ben Stokes and Virat Kohli. (Image Source: Twitter)

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पैट कमिंस की टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, पांचवें दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने मुकाबले को रोमांचक बना दिया। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 155 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

बेन स्टोक्स की तूफानी पारी के बाद क्रिकेट जगत से ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं। इसी क्रम में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने स्टोक्स की जमकर तारीफ की। कोहली ने इंग्लिश कप्तान को सर्वाधिक कॉम्पिटेटिव खिलाड़ी बताया, जिसके साथ उन्होंने खेला है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्विटर का सहारा लिया और लिखा, मैं मजाक नहीं कर रहा था, जब मैंने बेन स्टोक्स को सबसे अधिक कॉम्पिटेटिव खिलाड़ी कहा, जिनके खिलाफ मैंने खेला। उन्होंने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा किया।

 

स्टोक्स के आउट होते ही इंग्लैंड ढेर हो गई

स्टोक्स ने पांचवें दिन कप्तानी पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 371 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर धावा बोलते हुए मैदान के चारों ओर चौके-छक्के लगाए। हालांकि, 73वें ओवर में जोश हेजलवुड ने आउट कर स्टोक्स की पारी का अंत किया।

अपनी इस पारी के दौरान स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ सातवें विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी निभाई। स्टोक्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम 327 पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले के पांचवें दिन जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट को लेकर भी काफी बवाल हुआ। घरेलू दर्शकों ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बेईमानी का आरोप लगाया।

दरअसल, जॉनी बेयरस्टो डेड बॉल होने से पहले ही क्रीज छोड़कर बाहर बाहर आ गए थे और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने चालाकी दिखाते हुए सीधे स्टंप पर थ्रो कर गिल्लियां बिखेर दीं। इसके बाद थर्ड अंपायर ने बेयरस्टो को आउट करार दे दिया।

ये भी पढ़ें- मैं चुप रहकर उनकी बातें नहीं सुनने वाला था- उस्मान ख्वाजा ने MCC के सदस्यों से हुए झड़प पर दिया बड़ा बयान

 

close whatsapp