इंजरी के बाद रिकवरी समय पर कैसी थी जोफ्रा आर्चर की मानसिक स्थिति जिसे उन्होंने अब खुद बयां किया
अभी तक जोफ्रा आर्चर के मैदान पर लौटने की पुष्टि नहीं की गई क्योंकि वह पहले पूरी तरह से खुद को फिट करना चाहते हैं।
अद्यतन - मई 5, 2022 7:17 अपराह्न

इंग्लैंड टीम के तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि कोहनी में लगी चोट के बाद वो बिल्कुल अकेले हो गए थे और उनको लगा कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है। बता दें जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2021 के मार्च में खेला था। उसके बाद वो कई मुख्य टूर्नामेंट में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। अभी यह पक्का नहीं हुआ है कि कब वह मैदान में वापसी कर रहे हैं लेकिन आर्चर का मुख्य मकसद यही है कि वो अब चोटिल होने से बचे और लगभग 1 साल के लिए कम से कम बिना चोटिल हुए मुकाबले खेल सकें।
बता दें जोफ्रा को कोहनी में चोट लगी थी जिसके बाद उनकी दो सर्जरी हुई। पहली सर्जरी में उनको कुछ खास फर्क नहीं हुआ लेकिन दूसरी सर्जरी के बाद उन्हें पहले से बेहतर लगने लगा।
एक समय इस तेज गेंदबाज को लगा कि उनका क्रिकेट अनुबंध खत्म हो चुका है लेकिन अब आर्चर पूरी तरह से अपने भविष्य को लेकर बेखौफ हैं। उन्होंने बयान दिया है कि वो क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे लेकिन पूरी तरीके से ठीक होने के बाद।
दूसरी सर्जरी के बाद चीजें बदल गई: जोफ्रा आर्चर
डेली मेल के एक कॉलम में जोफ्रा आर्चर ने लिखा कि, पहले ऑपरेशन के बाद मेरे दाएं हाथ में कुछ फर्क नहीं लगा। हालांकि यह बात भी सही है कि जब तक मैं गेंदबाजी नहीं करूंगा तब तक बदलाव का पता नहीं चलेगा। लेकिन दूसरी सर्जरी के बाद मुझे पर फर्क महसूस हुआ।
अब पहले से काफी बेहतर हूं। बीच में मुझे लगा कि कहीं मैं अपना अनुबंध ना खो दूं क्योंकि चीजें सही नहीं चल रही थी। लेकिन अब मैं अपने भविष्य को लेकर पूरी तरीके से तैयार हूं।
जोफ्रा आर्चर ने अपने दिमागी संतुलन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पहले ऑपरेशन के बाद मैं बिल्कुल अंधेरे में चला गया था। मुझे तब समझ में आया कि जब आदमी चोटिल होता है तब उसके मेंटल हेल्थ पर कितना असर पड़ता है। कोई भी आदमी अपने भविष्य के लिए सोचने लगता है। कॉन्ट्रैक्ट को ना खोने के डर से मैंने अपने शरीर को सही से समय दिया है।
बता दें कि, जोफ्रा आर्चर 26 मई को टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और सभी की नजरें उन पर होंगी। ससेक्स का मुकाबला ग्लेमोर्गन से है।