मिचल मार्श टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए इस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं
टी-20 वर्ल्ड कप में मिचल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
अद्यतन - अक्टूबर 12, 2021 3:56 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को शुरू होने में महज चंद दिन रह गए हैं, जिसके लिए अब धीरे-धीरे लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सभी टीमें इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचल मार्श ने खुलासा किया है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं।
मार्श का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन अप की यही खूबसूरती है कि नंबर 3 से लेकर नंबर 7 तक हर बल्लेबाज किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। मार्श का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी से ज्यादा ये मायने रखता है कि हम उस परिस्थिति में खुद को कैसे ढालते हैं।
मिचल मार्श ने बताया अपना पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम
क्रिकबज से बातचीत करते हुए मार्श ने कहा, “मैं दावा कर सकता हूं कि अगर मैं इस टूर्नामेंट में खेलता हूं, तो मुझे नंबर तीन पर खिलाया जाएगा। मुझे लगता है कि हमारी टीम की खासियत यही है कि कोई भी खिलाड़ी तीन से सात नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है। मैं मानता हूं कि अगर मैं खेलता हूं तो मैं टॉप पर रहूंगा, लेकिन यह उन परिस्थितियों में अनुकूल होने और अन्य लोगों के साथ चलने पर निर्भर करता है।”
मिचल मार्श ने आगे कहा कि उन्होंने इस बीच स्पिनरों के खिलाफ अपने खेल में सुधार लाने की कोशिश की है, साथ ही स्ट्राइक रोटेशन पर भी काम किया है। मार्श ने कहा, “मैंने स्पिन के खिलाफ अपने खेल पर काफी मेहनत की है। साथ ही बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेशन पर भी सुधार किया है, इस वजह से मेरे पास अब बाउंड्री मारने के लिए कई विकल्प मौजूद रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि “मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलना पसंद करूंगा। मैं अपने चयन के लिए लाल गेंद से अधिक मैच नहीं खेलूंगा। लेकिन हां अगर मैं सफेद गेंद वाली क्रिकेट में अच्छा करता हूं तो निश्चित रूप से चयनकर्ताओं की नजर में आ सकता हूं। लेकिन अभी सबसे ज्यादा जरूरी टी-20 वर्ल्ड कप है जिसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं।”
मिचेल मार्श ने अब तक कुल 123 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31 से अधिक की औसत से 2,709 रन बनाए हैं। इस फटाफट फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 126.52 का है जबकि उनके नाम 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के हालिया वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया था।