मुकाबले के बाद मैं इसको समझता हूं, जब शार्दुल ठाकुर के आउट होने पर रोहित शर्मा ने कही थी ये बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुकाबले के बाद मैं इसको समझता हूं, जब शार्दुल ठाकुर के आउट होने पर रोहित शर्मा ने कही थी ये बात

ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पिछले साल गाबा में खेला गया था।

Shardul Thakur. (Photo Source: Getty Images)
Shardul Thakur. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले कई समय से भारत की ओर से तीनों ही फॉर्मेट में कई मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी कई मुकाबलों में अहम योगदान दिया है। इन्ही मुकाबलों में एक था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल गाबा में खेला गया टेस्ट मुकाबला। इस टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में ठाकुर ने अर्धशतक जड़ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके और वाशिंगटन सुंदर के बीच अहम साझेदारी भी हुई थी।

वैसे तो सभी लोग शार्दुल ठाकुर को एक गेंदबाज के रूप में जानते हैं लेकिन उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हालांकि दूसरी पारी में वो मुकाबला जिताने के चक्कर में गलत शॉट खेल गए थे जिसकी वजह से उन्हे अपना विकेट गवाना पड़ा था और भारत को मुश्किल स्थिति में छोड़ कर आउट हो गए थे। हालांकि यह मुकाबला और सीरीज भारत ने अपने नाम की थी लेकिन उनके आउट होने के बाद दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे उनके शॉट सिलेक्शन से खुश नहीं हुए थे।

रहाणे ने बताया कि कैसे रोहित शर्मा शार्दुल ठाकुर के ऊपर आगबबूला हो गए थे और उन्होंने ठाकुर के लिए कहा था कि मुकाबला खत्म होने दो मैं इसको समझाता हूं।

रोहित ने शार्दुल से कहा था यही मौका है हीरो बनने का

वूट में हाल ही में रिलीज हुई ‘बंदो में था दम’ डॉक्यूमेंट्री में रहाणे ने कहा कि, ‘वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर मैदान की ओर जाने लगे थे तब रोहित ने उन्हें कहा था कि, ‘यही मौका है हीरो बनने का। शार्दुल ने सुना और सर हिलाकर चल दिए।

रविचंद्रन अश्विन भी इस डॉक्यूमेंट्री में शामिल थे। उन्होंने कहा कि, जैसे ही शार्दुल जाने वाले थे रोहित ने कहा कि, ‘शार्दुल जा और मुकाबला खत्म करके आ’। मैं समझ सकता हूं कि उन्होंने कल्पना की होगी जैसे रवि भाई ने कहा था कि धोनी ने छक्का जड़ कर वर्ल्ड कप जीता था वैसा ही कुछ शार्दुल के दिमाग में चल रहा होगा। शार्दुल ने शॉर्ट स्क्वायर लेग पर शॉट लगाया और वह आउट हो गए थे। हम सब यही कह रहे थे कि, ‘तुमने ये किया क्या?

रहाणे ने आगे बताया कि, ‘रोहित शर्मा मेरे बगल में बैठे थे। उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने दो और हमें जीत जाने दो, फिर मैं शार्दुल को सबक सिखाऊंगाl मैंने कहा कि इसे भूल जाएं, मैच खत्म होने के बाद हम देखेंगे कि क्या करना है। शार्दुल के टेस्ट प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 7 मुकबलों में 249 रन बनाए हैं और 26 विकेट्स हासिल किए हैं।

close whatsapp