काश मैं भी बल्लेबाज होता- पैट कमिंस

“ऐसा महसूस हो रहा है कि काश मैं एक बल्लेबाज होता”- RCB को हराने के बाद ये क्या बोल गए पैट कमिंस

RCB और SRH के बीच खेले गए मुकाबले में बने कुल 549 रन।

Pat Cummins (Photo Source: IPL/BCCI)
Pat Cummins (Photo Source: IPL/BCCI)

जारी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 30वें मैच में सोमवार, 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में एक से बढ़कर एक कई रिकार्ड्स बने। सबसे पहले ट्रेविस हेड की तूफानी शतकीय पारी के दम पर SRH ने 287/3 का स्कोर खड़ा किया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

वहीं 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने भी 20 ओवर में 262 रन बना दिए, लेकिन अंत में उन्हें 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच मैच खत्म होने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। हाई स्कोरिंग मैच देखने के बाद कमिंस ने कहा कि वो भी कभी-कभी सोचते हैं कि काश वो बल्लेबाज होते।

हाई स्कोरिंग मैच को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

कमिंस से इस दौरान यह भी पूछा गया कि क्या ऐसी पिचों और बल्लेबाजों के प्रदर्शन के कारण गेंदबाजो का महत्त्व धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, जिस पर स्टार तेज गेंदबाज ने जवाब दिया कि, ऐसा नहीं है वो आने वाले कुछ सालों में गेंद से शानदार प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पैट कमिंस ने कहा कि, “ऐसा महसूस हो रहा है कि काश मैं एक बल्लेबाज होता। कुछ हफ्ते पहले मुंबई के खिलाफ मैंने सोचा था कि यह दोबारा नहीं होगा, लेकिन यह फिर से हुआ। कृपया मुझे कुछ और साल दीजिए (अगर गेंदबाज विलुप्त हो जाएंगे)! मेरा मानना है कि अगर आप 7 या 8 रन के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं तो ये बहुत अच्छा लगता है।”

इसके अलावा, हैदराबाद के कप्तान ने उस दृष्टिकोण की सराहना की जिसके साथ उनके बल्लेबाज हर मैच में उतरते हैं। कमिंस ने कहा, “मैंने पिचों को समझने की कोशिश करना छोड़ दिया है। अपने क्रिकेट से वास्तव में खुश हूं, अब चार जीत चुके हैं, बल्लेबाज जिस आजादी के साथ खेलने जा रहे हैं वह शानदार है और कुछ गेंदबाज भी चालाकी से अपना काम कर रहे हैं।”

close whatsapp