सोशल मीडिया पर आग-बबूला हुए Wasim Akram, एक फैन की लगाई जमकर क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

सोशल मीडिया पर आग-बबूला हुए Wasim Akram, एक फैन की लगाई जमकर क्लास

एक फैन ने वसीम अकरम की पोस्ट पर अनुचित कमेंट किया है, जिसके बाद अकरम भड़क गए हैं। 

Wasim Akram (Photo Source: X/Twitter)
Wasim Akram (Photo Source: X/Twitter)

अभी हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने नए साल के मौके पर क्रिकेट फैंस को शुभकामनाएं देते हुए आए थे।

इसके लिए उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी शैनीरा (Shaniera) के साथ एक फोटो पोस्ट की थी। हालांकि, इसके बाद अकरम की इस पोस्ट पर एक फैन ने अनुचित कमेंट किया था, जिसे देख वसीम अकरम आग-बबूला हो गए हैं व उस फैन की जमकर क्लास लगाई है।

बता दें कि वसीम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट एक फोटो पोस्ट करते हुए फैंस को बधाई दी। इस फोटो के कैप्शन में अकरम ने लिखा- यहां एक बेहतर वर्ष की आशा है! आपको और आपके परिवारों को 2024 के लिए प्यार, सुरक्षा और समृद्धि की शुभकामनाएं, और मेरे परिवार की ओर से आपके लिए शुभकामनाएं।

दूसरी ओर, जब एक फैन ने अकरम की इस पोस्ट कर गलत कमेंट किया तो उस यूजर की क्लास लगाते हुए वसीम अकरम ने अपने अकाउंट से उसे जबाव देते हुए लिखा- क्या आपको लगता है कि यह कहना उचित है? मैं तुम्हारे माता-पिता से मिलना चाहता हूं और उन्हें बताना चाहता हूं कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है।

देखें वसीम अकरम की ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको वसीम अकरम के बारे में बताएं तो वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। इसके अलावा वह हाल में ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।

ये भी पढ़ें- 400 इंटनेशनल मैच खेलने का ख्वाब देख रही हैं Ellyse Perry

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए