शोएब अख्तर ने 1999 टेस्ट को याद करते हुए रिकी पोंटिंग को लेकर कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

शोएब अख्तर ने 1999 टेस्ट को याद करते हुए रिकी पोंटिंग को लेकर कह दी बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 1999 में पर्थ टेस्ट दौरान शोएब अख्तर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चोट पहुंचाने की मानसिकता से मैदान में उतरे थे।

Shoaib Akhtar and Ricky Ponting. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)
Shoaib Akhtar and Ricky Ponting. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। इस घातक गेंदबाज ने अपनी तेज गति से क्रिकेट में काफी कहर बरसाया है। शोएब अख्तर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 1997 में की थी, उसके बाद उन्होंने क्रिकेट में बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है।

शोएब अख्तर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 46 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से 178 विकेट हासिल किये। पाकिस्तान के इस शानदार गेंदबाज ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक किस्से को याद किया। उस दौरान सीरीज में पाकिस्तान की टीम पहले ही दो मुकाबले हार चुकी थी।

अख्तर ने खुलासा किया कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को चोट पहुंचाने के मकसद से मैदान में गए थे और उन्होंने पर्थ पर तेज गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। पर्थ क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज और उछाल वाले ट्रैक में से एक है। वह देखना चाहते थे कि कंगारू टीम के बल्लेबाज उनकी आग उगलती बाउंसर का सामना कर पाएंगे या नहीं। पर्थ टेस्ट को याद करते हुए उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को लेकर भी टिप्पणी की।

“रिकी पोंटिंग की जगह कोई और होता तो मैं उसका सिर फोड़ देता”- शोएब अख्तर

टाइम्स नाउ के अनुसार पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने उस टेस्ट को याद करते हुए कहा “उस टेस्ट के दौरान मैंने सोचा था कि क्यों न किसी को चोट पहुंचाई जाये और मैंने तेज गति से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था। मैं देखना चाहता था रिकी मेरी गेंदबाजी का सामना कर पाएंगे या नहीं। लेकिन अगर उस दौरान रिकी की जगह कोई और बल्लेबाज होता तो मैं उसका सिर फोड़ चुका होता।”

आपको बता दें शोएब अख्तर ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम के लिए कुल 163 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4.76 की इकॉनमी से कुल 247 विकेट लिए। वहीं अगर उनके टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए केवल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19 विकेट हासिल किये हैं।

close whatsapp