यदि मैं भारतीय टीम का चयनकर्ता होता तो युजवेंद्र चहल को तुरंत टेस्ट टीम में शामिल करता - ग्रीम स्वान - क्रिकट्रैकर हिंदी

यदि मैं भारतीय टीम का चयनकर्ता होता तो युजवेंद्र चहल को तुरंत टेस्ट टीम में शामिल करता – ग्रीम स्वान

युजवेंद्र चहल वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज हैं और मेरे हिसाब से इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है: ग्रीम स्वान

Yuzvendra Chahal (Image Source: BCCI)
Yuzvendra Chahal (Image Source: BCCI)

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि अगर वो भारतीय टीम के चयनकर्ता होते तो युजवेंद्र चहल को तुरंत भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लेते। उनका मानना है कि चहल वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। स्वान, चहल की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं। उनके मुताबिक चाहे कोई भी पिच हो या कोई भी कंडीशन हो चहल अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से विकेट चटका देते हैं।

स्वान ने बताया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि चहल जैसे लिमिटेड ओवर्स में प्रदर्शन करते हैं वैसा ही वो टेस्ट में भी कर पाएंगे। उनके मुताबिक कुछ स्पिनर्स ऐसे होते हैं जो लिमिटेड ओवर्स में तो बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हैं लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी साधारण होता है।

ग्रीम स्वान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, ‘मैं चहल के साथ बैठता और उनसे पूछता क्या हुआ? आपको भारत के लिए खेलना है या नहीं? अगर वो हाँ करते तो मैं उनको तुरंत टेस्ट टीम में शामिल कर लेता। चहल वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज हैं और मेरे हिसाब से इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। उनका गेंद पर काफी अच्छा कंट्रोल है। वो किसी भी कंडीशन में बेहतरीन लेग-स्पिन फेंक सकते हैं।

युजवेंद्र चहल लिमिटेड ओवर्स में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है: ग्रीम स्वान

ग्रीम स्वान ने आगे कहा कि, ‘कुछ खिलाड़ी सिर्फ एक या दो फॉर्मेट में ही अच्छा खेल पाते हैं। चहल लिमिटेड ओवर्स में तो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। टेस्ट क्रिकेट की बात ही कुछ और है।

चहल ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने 61 वनडे और 60 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने वनडे में 27.44 के औसत से 104 विकेट्स झटके हैं, वहीं टी-20 में 75 विकेट्स अपने नाम किए हैं। हालांकि उन्होंने 31 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेले हैं लेकिन अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है।

वहीं दूसरी ओर स्वान को अपने समय का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर माना जाता है। उन्होंने साल 2000 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने 60 टेस्ट मुकाबले, 79 वनडे मुकाबले और 39 टी-20 मुकाबलों में हिस्सा लिया।

close whatsapp