'भारत ने उनका सही सही से इस्तेमाल नहीं किया'- पूर्व भारतीय कोच ने Washington Sundar को लेकर दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारत ने उनका सही सही से इस्तेमाल नहीं किया’- पूर्व भारतीय कोच ने Washington Sundar को लेकर दिया बड़ा बयान 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं सुंदर

Washington Sundar (photo Source: X/Twitter)
Washington Sundar (photo Source: X/Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाॅशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) में काफी प्रतिभा है। घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में लगातार प्रदर्शन कर वह इस बात को साबित करते हुए नजर आए हैं। तो वहीं सुंदर इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौजूद हैं।

साथ ही बता दें कि इससे पहले वह एशिया कप 2023 फाइनल में भी टीम इंडिया के साथ थे, हालांकि इस दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। दूसरी ओर, अब वाॅशिंगटन सुंदर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रहे WV Raman ने बड़ा बयान दिया है। रमन को लगता है कि भारतीय मैनेजमेंट ने सुंदर का सही से इस्तेमाल नहीं किया।

WV Raman ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्पोर्ट्सकीड़ा की एक खबर के अनुसार WV Raman ने वाॅशिंगटन सुंदर को लेकर कहा- हम फिल्हाल भारतीय टीम में ऑलराउंडरों की कमी के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास वाॅशिंगटन सुंदर के रूप में एक शानदार ऑलराउंडर है, लेकिन भारत ने उसका सही से इस्तेमाल नहीं किया।

WV Raman ने आगे कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि खेल के सभी फाॅर्मेट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी साबित करने के बाद भी उसे मिले सीमित अवसरों का सपोर्ट नहीं किया जा रहा। हमें अपने पास मौजूद खिलाड़ियों का सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास करना होगा। इसके बाद ही हमें वो मिल सकता है जिसकी हमें आवश्यकता है, फिर चाहें कितनी भी कठिन परिस्थितियां आएं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या वाॅशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 सितंबर को राजकोट में होने वाले मैच में खेलने का मौका मिलता है या नहीं? हालांकि, रविचंद्रन अश्विन के पिछले दो वनडे मैच में प्रदर्शन को देखते हुए सुंदर को शायद ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।

ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए अधिकारियों की हुई घोषणा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए