तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को अक्षर पटेल की जगह उमरान मलिक को खिलाना चाहिए: संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को अक्षर पटेल की जगह उमरान मलिक को खिलाना चाहिए: संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर चाहते हैं कि टीम अक्षर पटेल की जगह उमरान मलिक को तीसरा टी-20 मुकाबले में शामिल किया जाए।

Sanjay Manjrekar
Sanjay Manjrekar. (Photo by Stu Forster-ICC/ICC via Getty Images)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने सुझाव दिया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी क्रम में बड़े बदलाव कर सकती है। बता दें, इस सीरीज में कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले जाने थे जिसमें शुरूआती दो मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल कर ली है। अब अगर भारत को इस सीरीज में बने रहना है तो उनको ये तीसरा टी-20 मुकाबला हर हालत में जीतना होगा।

भारतीय टीम का नेतृत्व ऋषभ पंत कर रहे हैं और दोनों ही टी-20 मुकाबलों में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले हारी है। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 211 रन बनाए थे। हालांकि गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को 5 गेंदें रहते जीत लिया था।

दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था

दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 20 ओवर में 149 रन बचाने थे। टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में 3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था लेकिन किसी अन्य गेंदबाज से मदद ना मिलने की वजह से एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया था।

बता दें, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था और भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को टीम के मुख्य गेंदबाजों के रूप में चुना गया था।

लेकिन लगातार दो मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आशंका लगाई जा सकती है कि तीसरे टी-20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक में से किसी एक युवा गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। स्पिन गेंदबाजों की बात की जाए तो सीरीज के शुरू होने से पहले कुलदीप यादव चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे।

टीम के पास युज़वेंद्र चहल और रवि बिश्नोई के रूप में दो अनुभवी गेंदबाज हैं। चहल का प्रदर्शन भी दोनों मुकाबलों में साधारण रहा था लेकिन अक्षर पटेल की जगह टीम रवि बिश्नोई या दीपक हुड्डा को मौका दे सकती है।

संजय मांजरेकर चाहते हैं कि टीम अक्षर पटेल की जगह उमरान मलिक को तीसरा टी-20 मुकाबला खिलाए

IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम में वापसी हुई थी जिसके बाद टीम ने चहल और पटेल दोनों को शुरुआती दो मुकाबलों में मौका दिया था। हालांकि दोनों मुकाबलों को मिलाकर इन दोनों स्पिन गेंदबाजों ने मात्र 2 विकेट हासिल किए थे। चहल ने पहले मुकाबले में मात्र 2 ओवर फेंके थे और दूसरे मुकाबले में उन्होंने 49 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।

अक्षर पटेल ने भी पहले मुकाबले में 40 रन दिए थे और दूसरे मुकाबले में मात्र 1 ओवर में 19 रन दिए थे। संजय मांजरेकर ने स्पोर्ट्स 18 में बातचीत के दौरान कहा कि, ‘पिच स्पिन गेंदबाजों का साथ नहीं दे रही है और टीम को अक्षर पटेल की जगह एक तेज गेंदबाज को शामिल करना चाहिए। मेरा मानना है कि मलिक मिडिल ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

उनकी माने तो, ‘IPL 2022 में मलिक ने मिडिल ओवरों में कई विकेट्स चटकाए थे और अब तीसरे टी-20 में एक स्पिन गेंदबाज को हटाकर उनको टीम में शामिल करना चाहिए।

close whatsapp