IND vs ENG: मैं पांच मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के खेल के बारे में बात करूंगा: Ravichandran Ashwin - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: मैं पांच मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के खेल के बारे में बात करूंगा: Ravichandran Ashwin

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच खेले जाने से पहले काफी समय का ब्रेक दोनों टीमों को मिला है। टेस्ट सीरीज के अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है। तो वहीं अब तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा है कि एक बार ये सीरीज अपने मुकाम तक पहुंच जाए, उसके बाद वह इंग्लैंड के खेल पर बात करने वाले हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा- मैं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड के खेल और गेम प्लान पर बात करूंगा। उनकी मानसिक स्थिति और हर उस चीज के बारे में बात करूंगा, लेकिन फिलहाल में जटिल स्थिति में नहीं जाना चाहता।

इसके अलावा अश्विन ने जारी टेस्ट सीरीज को लेकर कहा- असली खेल तो बूमबाॅल (जसप्रीत बुमराह) ने दिखाया है। हमने थोड़ा सा जैसबाॅल (यशस्वी जायसवाल) भी देखा। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक असाधारण गेंदबाजी की है। सीरीज में 15 विकेट लेने के साथ वह टाॅप विकेट टेकर हैं। फिलहाल, वह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज भी बने हैं। मेरी ओर से उन्हें बधाई और मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। यह एक बड़ी उपलब्धि है।

साथ ही आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा 10 फरवरी को बीसीसीआई द्वारा की जा चुकी है। हालांकि, व्यक्तिगत कारणों की वजह से विराट कोहली को एक बार फिर इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। अब भारत कोहली के बिना ही इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैच खेलती हुई नजर आएगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए