'Bazball के चलते टेस्ट क्रिकेट जिंदा है...'- इंग्लैंड टीम की तारीफ में Ian Botham ने कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘Bazball के चलते टेस्ट क्रिकेट जिंदा है…’- इंग्लैंड टीम की तारीफ में Ian Botham ने कह दी बड़ी बात

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

Ian Botham England Team (Photo Source: X/Twitter)
Ian Botham England Team (Photo Source: X/Twitter)

Ian Botham on England’s Bazball: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट को अलग अंदाज में खेलते हुए नजर आ रही है।

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट को आक्रमक अंदाज में खेल रही है और साथ ही टीम किसी भी तरह की चुनौतियों से डरती नहीं है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 24 में से 15 टेस्ट मैच जीते हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की इस सफलता को देखते हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Ian Botham ने बड़ा बयान दिया है।

‘Bazball’ को लेकर Ian Botham का बड़ा बयान

‘Bazball’ को लेकर Ian Botham का कहना है कि इसके कारण फैंस टेस्ट क्रिकेट के लिए फिर से उत्साह दिखा रहे हैं। SEN Radio पर बात करते हुए Ian Botham ने कहा, ‘आपको बस भीड़ को देखना है। भीड़ अब टेस्ट क्रिकेट में वापस आने लगी है। 20-30 साल पहले भारत में भारत के खिलाफ खेलते हुए मैदान भारी हो जाते थे। अचानक, आईपीएल आया और वनडे क्रिकेट भी आया और भीड़ कम हो गई। लोग अब वापस आ रहे हैं और (Bazball) देखना चाहते है।’ 

Ian Botham ने आगे कहा, ‘दिन के अंत में आप एंटरटेनर हैं और यदि आप चाहते हैं कि लोग खेलों में आएं, तो आपको मनोरंजन करना होगा। वे किसी को प्रति घंटे 1.2 रन बनाते हुए नहीं देखना चाहते, आप लोगों को सिर्फ खेल पर हावी होते देखना चाहते हैं। आप यहां या वहां एक या दो गेम हारेंगे, लेकिन इंग्लैंड ने 15 खेले हैं और 12 जीते हैं। इंग्लैंड ने अब सभी पांच दिनों में सभी गेम बेच दिए हैं, जो बिल्कुल अनसुना था। टेस्ट क्रिकेट अब लंबे समय की तुलना में अधिक स्वस्थ है।’

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की थी। फिर दूसरे टेस्ट में टीम ने वापसी करते हुए 106 रनों से जीत दर्ज की। तीसरा टेस्ट मैच दोनों के बीच काफी दिलचस्प रहने वाला है।

close whatsapp