CWC 2023: इब्राहिम जादरान ने अफगानों को पाकिस्तान से खदेड़ने का लिया बदला? ऐतिहासिक जीत के बाद बल्लेबाज ने दिया विवादित बयान
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में आठ विकेट की जीत दर्ज की।
अद्यतन - Oct 24, 2023 10:48 am

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बाबर आजम और अब्दुल्ला सफीक के अर्धशतकों के बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाएं। जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बहुत शानदार बल्लेबाजी करते हुए Ibrahim Zadran, रहमत शाह और रहमानुल्लाह गुरबाज की अर्धशतकों के बदौलत एक ओवर शेष रहते ही ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
Ibrahim Zadran ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली मैच जिताऊ पारी
इब्राहिम जादरान ने पाकिस्तान के खिलाफ 113 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी के लिए जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया, जिसके बाद अफगानी बल्लेबाज ने एक विवादित बयान दिया है।
दरअसल, इब्राहिम जादरान ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड उन अफगानों को समर्पित किया है, जिन्हें पाकिस्तान से निकाल दिया गया था। अफगानों को पाकिस्तान से बाहर निकाल फेंकने के जिक्र से विवाद खड़ा हो सकता है।
“मैं अपने और अपने देश के लिए बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं”
इब्राहिम जादरान ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मैं अपने लिए और अपने देश के लिए बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। मैं इस मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को उन लोगों को डेडिकेट करना चाहता हूं जिन्हें पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भगा दिया जाता है। मैं पॉजिटिव माइंडसेट और इंटेंट के साथ पाकिस्तान का सामना करना चाहता था और मैंने ऐसा ही किया। गुरबाज और मैंने एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेला है, विकेटों के बीच दौड़ते समय हमारे बीच अच्छी समझ होती है, क्योंकि हम अंडर-16 दिनों से एक साथ खेल रहे हैं। मैं अपने और अपने देश के लिए बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।”
I dedicate this MoM award to Afghan Refugees who were forced to leave Pakistan – Ibrahim Zadran#PAKvsAFG #AFGvsPAK #WorldCup2023 pic.twitter.com/FshePTWgWn
— Ravi Kaushik (@RaviKaushik99) October 23, 2023
आपको बता दें, खामा प्रेस के अनुसार, पाकिस्तान के सरकारी रेडियो ने बताया है कि 21 अक्टूबर को एक ही दिन में 3,248 अफगान शरणार्थियों को पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौटना पड़ा है। बिना दस्तावेज वाले शरणार्थियों को पाकिस्तान से लौटने की समय सीमा घोषित होने के बाद से 51,000 से अधिक अफगानों को भगाया जा चूका है।