इरफान पठान का ये दिल जीत लेना वाला वीडियो देख आप भी कहेंगे- क्या बात, क्या बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

इरफान पठान का ये दिल जीत लेना वाला वीडियो देख आप भी कहेंगे- क्या बात, क्या बात

वायरल वीडियो में इरफान पठान अफगान टीम के साथ थिरकते हुए नजर आए।

Irfan Pathan and Rashid Khan (Image Credit- Instagram)
Irfan Pathan and Rashid Khan (Image Credit- Instagram)

ICC Cricket World Cup 2023 में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को मात दी है। इस जीत के बाद पूरे अफगानिस्तान टीम में जश्न का माहौल है। वहीं अफगानी समर्थक भी खुशी से झूम रहे हैं।

इस बीच अफगानिस्तान टीम की जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व ऑलराउंडर अफगान टीम के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, पाकिस्तान पर फतह के बाद अफगानिस्तान का पूरा स्क्वॉड ग्राउंड में फैन्स का आभार जताते हुए घूम रहा था, तभी इरफान पठान उनके जश्न में शामिल हुए और राशिद खान के साथ डांस करने लगे। उन्होंने इसका वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘और मैंने अपना वादा पूरा किया। राशिद खान ने मुझसे कहा कि वे फिर से जीतेंगे और मैंने उनसे कहा कि मैं फिर से डांस करूंगा।’

यहां देखें वो वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। मेन इन ग्रीन के लिए अब्दुल्ला शफीक ने 58 और कप्तान बाबर आजम ने 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने क्रमश: 40-40 रनों का योगदान दिया।

अफगानिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए। वहीं नवीन उल हक ने 2 विकेट, जबकि मोहम्मद नबी व अजमतुल्लाह ओमरजई ने 1-1 विकेट चटकाए।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए ओपनर्स रहमनुल्लाह गुरबाज (65) और इब्राहिम जादरान (87) ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े। वहीं इसके बाद रहमत शाह 77* और कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी 48* ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

 

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?