भारत को उन्हीं के घर में टी20 सीरीज में जबरदस्त मात देने को तैयार है अफगानिस्तान, यह है पूरा स्क्वॉड - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत को उन्हीं के घर में टी20 सीरीज में जबरदस्त मात देने को तैयार है अफगानिस्तान, यह है पूरा स्क्वॉड

इब्राहिम जादरान को भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Afghanistan. (Photo Source: Twitter/Afghanistan)
Afghanistan. (Photo Source: Twitter/Afghanistan)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी 6 जनवरी को भारत के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। उन्होंने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

इब्राहिम जादरान को भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें, इब्राहिम जादरान ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की थी और उन्होंने अपनी टीम को इस सीरीज को जिताने में अहम भूमिका थी। अफगानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।

ACB चेयरमैन Mirwais Ashraf ने बयान में कहा कि, ‘हम लोग भारत के खिलाफ अपने पहले तीन मैच की टी20 सीरीज के दौरे के लिए काफी उत्साहित है। भारतीय टीम दुनिया की टॉप रैंक टीम है और अब यह देखने में काफी मजा आएगा कि अफगानिस्तान उनके खिलाफ टी20 सीरीज में कैसा प्रदर्शन करता है।

हमें पूरी उम्मीद है कि अब अफगानिस्तान अंडरडॉग नहीं है और पिछले कुछ समय में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के रेगुलर कप्तान राशिद खान का खेलना मुश्किल

अफगानिस्तान के रेगुलर टी20 कप्तान राशिद खान इस स्क्वॉड का भाग तो है लेकिन उनका खेलना टी20 सीरीज में काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में उनके पीठ की सर्जरी हुई है और यही वजह है कि वो शायद ही आगामी सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

ACB ने अपने बयान में कहा कि, ‘राशिद खान जो अफगानिस्तान के रेगुलर टी20 कप्तान है उन्हें टीम में शामिल किया तो गया है लेकिन पीठ की चोट से पूरी तरह से रिकवर ना होने की वजह से वो आगामी सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।’

यह रही अफगानिस्तान की टीम:

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमाउल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए