ICC ने T20 World Cup 2024 के लिए मैच ऑफिशिएल्स की घोषणा की, कुमार धर्मसेना समेत इन अंपायर्स को मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने T20 World Cup 2024 के लिए मैच ऑफिशिएल्स की घोषणा की, कुमार धर्मसेना समेत इन अंपायर्स को मिली जगह

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्डकप

ICC and Kumar Dharmasena (Image Credit- Twitter X)
ICC and Kumar Dharmasena (Image Credit- Twitter X)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज 3 मई को आगामी T20 World Cup 2024 के लिए मैच ऑफिशिएल्स की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहा है। पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

तो वहीं अब आईसीसी ने इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए मैच ऑफिशिएल्स की घोषणा कर दी है, जिसमें 6 मैच रेफरी समेत 20 अंपायर्स को शामिल किया गया है। अंपायर्स की लिस्ट में कुमार धर्मसेना, क्रिस ब्राउन के साथ कुछ बडे़ नाम मौजूद हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच ऑफिशिएल्स (Match Officials at the ICC Men’s T20 World Cup)

अंपायर्स: Chris Brown, Kumar Dharmasena, Chris Gaffaney, Michael Gough, Adrian Holdstock, Richard Illingworth, Allahudien Paleker, Richard Kettleborough, Jayaraman Madanagopal, Nitin Menon, Sam Nogajski, Ahsan Raza, Rashid Riaz, Paul Reiffel, Langton Rusere, Shahid Saikat, Rodney Tucker, Alex Wharf, Joel Wilson and Asif Yaqoob

मैच रेफरी: David Boon, Jeff Crowe, Ranjan Madugalle, Andrew Pycroft, Richie Richardson and Javagal Srinath

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

दूसरी ओर, टूर्नामेंट के बारे में आपको जानकारी दें तो इस बार कुल 20 टीमें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। सभी 20 टीमों को 5-5 के चार समूह में बांटा गया है। 28 दिनों के भीतर सभी टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाएंगे। तो वहीं लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से टाॅप में रहने वाली 2 टीमें टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल इस वर्ल्ड टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है।

ग्रुप ए में शामिल टीमें: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए।

ग्रुप बी में शामिल टीमें: स्काॅटलैंड, ओमान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया।

ग्रुप सी में शामिल टीमें: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।

ग्रुप डी में शामिल टीमें: श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल, साउथ अफ्रीका।

close whatsapp