T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की घोषणा, ICC ने बनाया है नया प्लान, इस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की घोषणा, ICC ने बनाया है नया प्लान, इस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।

T20 World Cup 2024 (Pic Source-Twitter)
T20 World Cup 2024 (Pic Source-Twitter)

T20 World Cup 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद क्रिकेट के रोमांच में कोई कमी नहीं आई है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बेहद उत्साहित है।

आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच यूएसए और कैनेडा के बीच 1 जून को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज मुकाबले 1 जून से 18 जून तक खेले जाएंगे। जिसके बाद सुपर-8 मुकाबले 19 जून से 24 जून तक खेले जाएंगे।

सुपर-8 मुकाबलों के बाद 26 जून और 27 जून को गुयाना और त्रिनिदाद में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके बाद 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खेला जाएगा।  टीम इंडिया अपने कैंपेन की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

इस बार T20 World Cup 2024 में होगा कुछ नया

इस बार टूर्नामेंट थोड़े अलग रूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका शामिल हैं। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान के साथ ग्रुप बी में है। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप सी में है।

श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और नेपाल को ग्रुप डी में रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सारे ग्रुप मैचों की मेजबानी यूएसए करेगा। लेकिन ग्रुप डी ही एकमात्र ग्रुप है जिसके मैच वेस्टइंडीज और यूएसए दोनों जगह खेले जाएंगे। ग्रुप राउंड के अंत में टॉप-2 में जगह बनाने वाली टीमें सुपर-8 राउंड के लिए आगे बढ़ेगी। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप

ग्रुप A ग्रुप B ग्रुप C ग्रुप D
भारत इंग्लैंड न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज श्रीलंका
आयरलैंड नामिबिया अफगानिस्तान बांग्लादेश
कैनेडा स्कॉटलैंड युगांडा नीदरलैंड्स
यूएसए ओमान पापुआ न्यू गिनी नेपाल

 

close whatsapp