ICC ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2021 का किया ऐलान जिसमें मिली इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2021 का किया ऐलान जिसमें मिली इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह

Rohit Sharma. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Rohit Sharma. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20 जनवरी को साल 2021 में टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुल 11 खिलाड़ियों को लेकर टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। जिसमें पूरे साल के दौरान सफेद जर्सी में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

इस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर को लेकर बात की जाए तो इसमें 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें एक नाम ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा का शामिल है, जबकि दूसरे खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को जगह दी गई है वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जो पूरे साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, उन्हें भी इस टीम में जगह मिली है।

केन विलियमसन को बनाया गया इस टीम का कप्तान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन को बनाया गया है। जिनके लिए यह साल बल्ले के साथ कप्तानी के मोर्चे पर भी काफी शानदार बीता था और टीम ने इंग्लैंड को भी उसी के घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी।

केन विलियमसन ने पूरे साल 4 मैचों में खेलते हुए 65.83 के औसत से कुल 395 रन बल्ले से बनाए हैं। वहीं भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 906 रन बनाए जिसमें 2 शतकीय पारियां भी शामिल हैं। इसके अलावा रिषभ पंत ने साल 2021 की धमाकेदार तरीके से शुरुआत करते हुए भारतीय टीम को गाबा के मैदान में ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम किया था।

इस टीम के अन्य सदस्यों की बात की जाए तो श्रीलंकाई कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने का भी पूरे साल शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। जबकि पाकिस्तान की तरफ से भी 3 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है।

यहां पर देखिए ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2021

दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नश लाबुशाने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवि अश्विन, काइल जेमिसन, हसन अली, शाहीन अफरीदी।

close whatsapp