विराट कोहली व अक्षर पटेल ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई आग तो अश्विन बने नंबर वन गेंदबाज
अश्विन ने जेम्स एंडरसन को पछाड़कर नंबर वन टेस्ट गेंदबाज का ताज हासिल किया
अद्यतन - मार्च 15, 2023 5:16 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल में ही चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। गौरतलब है कि इस सीरीज में रोहित एंड कंपनी ने कंगारू टीम को 2-1 से हराया था। दूसरी तरफ इस सीरीज के खत्म होने के बाद विराट कोहली समेत स्पिनर रवि अश्विन और ऑल राउंडर अक्षर पटेल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी काफी फायदा हुआ है।
विराट की टेस्ट रैंकिंग सुधरी
बता दें कि इस सीरीज के पहले तीन मैचौं में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला शांत रहा, पर सीरीज के आखिरी मैच में कोहली का बल्ला विराट तरीके से बोला और वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (297) बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि ओवरऑल विराट के पीछे ऋषभ पंत पांचवे और रोहित शर्मा 10वें नंबर पर हैं।
तो वहीं इस सीरीज के खत्म होने के बाद विराट कोहली की टेस्ट रैंकिंग में भी काफी सुधार हुआ है। साथ ही उन्होंने इस सीरीज के चौथे मैच में 1205 दिनों के बाद टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया है। साथ ही जिस कोहली ने पिछले साल जुलाई में टाॅप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में अपना स्थान खो दिया था, अब वह कुल 13वें स्थान पर आ गए हैं।
अश्विन बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज
गौरतलब है कि बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान दिग्गज ऑल राउंडर रवि अश्विन ने गेंद से तो बेहतरीन प्रदर्शन किया, साथ ही बल्ले से भी सभी को अपने जलवे दिखाए। तो वहीं अब अश्विन आईसीसी की ताजा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के इस समय 869 रैंकिंग पाॅइंट हैं, साथ ही उन्होंने जेम्स एंडरसन (859) को पछाड़कर नंबर वन का ताज हासिल किया है।
दूसरी तरफ इस सीरीज के दौरान आल राउंडर अक्षर पटेल ने भी खुद को साबित किया है और वह इस समय बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8 अंको के सुधार के साथ कुल 44वें नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पटेल के बल्ले से 264 रन निकले थे।