Asia Cup 2023: PAK v SL: बीच मैच में पाकिस्तान की टीम के साथ हुआ धोखा, अंपायर्स ने काट लिए रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: PAK v SL: बीच मैच में पाकिस्तान की टीम के साथ हुआ धोखा, अंपायर्स ने काट लिए रन

मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 73 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Mohmammad Rizwan (Pic Source-Twitter)
Mohmammad Rizwan (Pic Source-Twitter)

इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें, जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो 17 सितंबर को भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलेगी।

इस शानदार मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बारिश की वजह से यह मैच 42 ओवर का ही खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा।

उन्होंने इस मैच में 73 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

बता दें, पाकिस्तान टीम एक समय काफी खराब स्थिति में थी। उनके पांच विकेट 28 ओवर के भीतर 130 रन पर ही गिर गए थे। हालांकि इसके बाद मोहम्मद रिजवान और विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद के बीच 6वें विकेट के लिए 78 गेंदों में 108 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इफ्तिखार अहमद के आउट होने के बाद भी मोहम्मद रिजवान ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा।

मोहम्मद रिजवान की तूफानी पारी को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर पर दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया:

 

 

 

बता दें, पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं लेकिन फिर भी श्रीलंका को 252 रनों का लक्ष्य मिला है। DLS की वजह से पाकिस्तान के एक अंक काटे गए हैं। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान के अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 69 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने 40 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। कप्तान बाबर आजम ने 29 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने आठ ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा प्रमोद मधुशन ने दो विकेट झटके। महेश तीक्षणा और दुनिथ वेलालगे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। अब देखना यह है कि क्या श्रीलंका 253 रनों का लक्ष्य चेज कर पाएगी या नहीं?

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी