आईसीसी ने घोषित किये टी20 वर्ल्डकप के मैचों की जगह ये मैदान बनेगा फाइनल मैच का गवाह
अद्यतन - जनवरी 30, 2018 12:00 अपराह्न
आईसीसी ने की घोषणा
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्डकप के मैचों के बारे में सभी को जानकारी देते हुए इस बारे में बताया और कहा कि पुरुष और महिला टी20 के वर्ल्डकप इन्ही सारे मैदानों में होंगे जिसमे महिला विश्वकप के मैच 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जायेंगे जबकि पुरुष टीम के मैच 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक खेले जायेंगे और इन दोनों के फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जायेंगे जहाँ पर 2015 के वर्ल्डकप का फाइनल मैच देखने के लिए रिकॉर्ड 93,013 दर्शक मैदान में आये थे.
रिकॉर्ड बनने की है उम्मीद
आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेव रिचर्डसन ने इस मौके पर कहा कि “मैं इस मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का धन्यवाद कहना चाहूँगा क्योंकी वे जिस तरह से 2020 का वर्ल्डकप को सफल बनाने की योजना में उन्होंने मेहनत की है वह काबिलेतारीफ़ है और मुझे विश्वास है कि यह वर्ल्डकप भी पहले की तरह काफी सफल होगा. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग भी इस वर्ल्डकप के लिए बेहद उत्साहित है.
इन मैदानों में खेले जायेंगे मैच
इस बार पुरुष और महिला टीम के टी20 वर्ल्डकप में मैच एकसाथ नहीं खेले जायेंगे जिसके बाद महिला क्रिकेट टीम के ग्रुप मैच वाका, मेलबर्न जंक्शन ओवल, कैनबरा मनुका ओवल और सिडनी स्पोटलेस स्टेडियम में खेले जायेंगे और सेमीफाइनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जायेंगे. वहीँ यदि बात की जाए पुरुष टीम के मैच की तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल के अलावा पर्थ के नयें स्टेडियम में भी मैच खेले जायेंगे इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी और एडिलेड में खेले जायेंगे.
यहाँ पर देखिये आईसीसी का ट्विट
8 host cities
World class venues
16 men’s teams
10 women’s teams
Bring it on.
See you in 2️⃣0️⃣2️⃣0️⃣!#WT20 pic.twitter.com/aOYI6jq91m— ICC (@ICC) January 29, 2018