T20 WC 2024: आईसीसी ने की शेड्यूल में बदलाव की घोषणा, अब इस समय शुरू होंगे भारत के मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 WC 2024: आईसीसी ने की शेड्यूल में बदलाव की घोषणा, अब इस समय शुरू होंगे भारत के मैच

इस साल 1 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 

T20 WC 2024 (Image Credit- Twitter X)
T20 WC 2024 (Image Credit- Twitter X)

ICC Mens T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि क्रिकेट फैंस को इस बात का पता 1 फरवरी, गुरूवार को टूर्नामेंट की टिकट्स लाइव होने के बाद लगा।

गौरतलब है कि इस बार मल्टीनेशनल टूर्नामेंट का 9वां सीजन 1 जून 2024 से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच 1 जून को यूएसए और कनाडा के बीच डलास स्थित ग्रैड पैरेरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईसीसी ने शेड्यूल चेंज की दी जानकारी

तो वहीं टिकटों की जानकारी देने के साथ ही आईसीसी ने टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैचों में होने वाले शेड्यूल चेंज की जानकारी भी क्रिकेट फैंस को दे दी है। नए शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच जो 27 जून को ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी त्रिनाद और टोबैगो होने वाला था, यह मैच अब 26 जून को खेला जाएगा, जबकि 27 जून को रिजर्व दिन रखा गया है।

तो वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच जो गुयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में 26 जून को खेला जाना था, यह मैच अब 27 जून को खेला जाएगा, जबकि 28 जून को रिजर्व डे रखा गया है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय मिल पाए, इस वजह से आईसीसी ने शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है।

इसके अलावा आईसीसी ने बारबाडोस के कींसटन ओवल में 29 जून को होने वाले फाइनल मैच के अलावा सभी मैचों के समय की भी जानकारी दे दी है। तो वहीं टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा।

यह मैच भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयाॅर्क स्थित नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के सभी मैच भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे। तो वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच 9 जून रविवार को न्यूयाॅर्क में खेला जाएगा।

close whatsapp