ICC ने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 के नॉमिनेशन खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान जिसमें इन 4 को मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 के नॉमिनेशन खिलाड़ियों के नामों का किया ऐलान जिसमें इन 4 को मिली जगह

साल 2021 में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है।

Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter)
Mohammad Rizwan. (Photo Source: Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2021 के टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट होने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसमें जिन 4 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है उनका पूरे साल इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर के अवाला श्रीलंकाई आलराउंडर वानिन्दु हसरंगा, ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचल मार्श और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जगह मिली है।

इन सभी खिलाड़ियों ने साल 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लगातार सुर्खियां बटोरी हैं। जॉस बटलर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 589 रन पूरे साल के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 65.44 का रहा है। बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान ही 89.67 के औसत से 269 रन बना दिए थे। वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.12 का रहा था।

मोहम्मद रिजवान बिल्कुल ही एक अलग स्तर पर दिखे पूरे साल

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए साल 2021 उनके करियर का अभी तक का सबसे शानदार कहा जा सकता है। जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज रिजवान ने साल 2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 73.66 के औसत से रन बनाए।

यहां तक की टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान रिजवान का यही फॉर्म देखने को मिला जहां उन्होंने 70.25 के औसत से 281 रन बनाए और इसी के चलते पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी।

ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचल मार्श की बात की जाए तो उनका भी इस साल टी-20 फॉर्मेट में एक अलग अवतार देखने को मिला। जहां टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीता साथ ही टीम को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी दिलाई। मार्श ने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 35 के औसत से 627 रन बनाए।

इसके अलावा चौथे नॉमिनेट खिलाड़ी श्रीलंकाई आलराउंडर वानिन्दु हसरंगा की बात की जाए तो वह गेंद के साथ बल्ले से भी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए नजर आए। हसरंगा ने इस साल 36 विकेट 11.63 के औसत से जहां हासिल किए वहीं उनका इकॉनमी रेट भी 5.44 का रहा।

close whatsapp