आईसीसी ने अप्रैल के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाले दावेदारों के नामों का खुलासा किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी ने अप्रैल के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाले दावेदारों के नामों का खुलासा किया

प्रभात जयसूर्या अपना दूसरा प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने की उम्मीद कर रहे होंगे।

Prabath Jayasuriya. (Image Source: Twitter)
Prabath Jayasuriya. (Image Source: Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 3 मई को अप्रैल के लिए आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा की। आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन, श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या और पाकिस्तान के फखर जमान है।

मार्क चैपमैन को पाकिस्तान में T20I सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार नॉमिनेट किया गया है, जबकि प्रभात जयसूर्या आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अपना दूसरा प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने की उम्मीद कर रहे होंगे। वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में दो शानदार मैच विजेता शतकों के साथ अप्रैल के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने की रेस में शामिल हुए हैं।

अप्रैल के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन का हुआ खुलासा

इस बीच, थाईलैंड के नारुमोल चायवई, UAE की कविशा एगोडागे और जिम्बाब्वे की केलिस एनधलोवु अप्रैल के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट की गई हैं। आपको बता दें, मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच T20I मैचों में 290 के औसत और 165 की स्ट्राइक रेट से 290 बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी लगाया और न्यूजीलैंड को T20I सीरीज टाई करने में मदद की थी, जिसके लिए उन्हें आईसीसी ने नॉमिनेट किया है।

वहीं फखर जमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में दो शतकों की मदद से 316 रन बना लिए हैं, जिसके लिए उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है, जबकि जुलाई 2022 में आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाले प्रभात जयसूर्या ने आयरलैंड के खिलाफ मात्र दो टेस्ट मैचों में 17 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें शायद दोबारा यह अवार्ड मिल सकता है।

युवा महिला खिलाड़ियों ने किया सभी को प्रभावित

इस सीरीज के दौरान जयसूर्या खेल के इतिहास में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर बने थे। अगर आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के नॉमिनी पर गौर करे तो, थाईलैंड के कप्तान नरुएमोल चावाई ने अप्रैल में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर घरेलू धरती पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज में जीत के दौरान। आपको बता दें, थाईलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बैंकॉक में दो शानदार अर्धशतक लगाए थे।

वहीं, UAE की कविशा एगोडागे ने पिछले महीने युगांडा में विक्टोरिया महिला टी-20 सीरीज और नामीबिया में महिला टी-20 चतुष्कोणीय सीरीज में आठ T20I में 236 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें इस सम्मान के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया हैं। जबकि अंतिम नॉमिनी है जिम्बाब्वे की 17-वर्षीय गेंदबाज केलिस एनधलोवु, जिन्होंने थाईलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 5.80 की औसत से 10 विकेट झटके, और इस अवार्ड के लिए दावेदारी ठोकी।

close whatsapp