NED vs AFG: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

NED vs AFG: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया

अफगानिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

Netherlands vs Afghanistan (Image Credit- Twitter/X)
Netherlands vs Afghanistan (Image Credit- Twitter/X)

ICC Cricket World Cup 2023: नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 34वां मैच आज 3 नवंबर, शुक्रवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में अफगान टीम ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है।

साथ ही बता दें कि यह जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम की लगातार तीसरी जीत है। तो वहीं इस जीत के साथ उसकी जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं।

नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 34 का हाल:

मैच के बारे में आपको बताएं तो टाॅस जीतकर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 46.3 ओवर में मात्र 179 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। हालांकि, नीदरलैंड का पहला विकेट जल्दी गिरा, लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मैक्स ओ डाउड (42) और काॅलिन एकरमैन (29) ने 70 रन जोड़ कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।

इसके बाद डच बल्लेबाजी अफगानी स्पिनरों के सामने डगमगा गई। एक के बाद एक खिलाड़ी रन आउट और आउट होने लगे। नीदरलैंड के लिए सिर्फ Sybrand Engelbrecht ही 58 रनों की बड़ी पारी खेल पाए।

तो वहीं अफगानिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो नूर अहमद ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 1 विकेट मुजीब उर रहमान को भी मिला।

दूसरी ओर, जब अफगानिस्तान नीदरलैंड से मिले 180 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 31.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। अफगान टीम के लिए रहमत शाह 52 और हशमतुल्लाह शाहीदी ने 56* रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। तो वहीं नीदरलैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो लोगान वान बीक, रिलोफ वान डर मर्व व साकिब जुल्फिकार को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में MS Dhoni ने लूटी महफिल, देखें फोटोज 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए