IND vs ENG: 2022 का टीम इंडिया ने वसूला लगान, इंग्लैंड टीम को याद रहेंगे इन तीन खिलाड़ियों के नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: 2022 का टीम इंडिया ने वसूला लगान, इंग्लैंड टीम को याद रहेंगे इन तीन खिलाड़ियों के नाम

भारत के लिए गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

India vs England (Image Credit- Twitter)
India vs England (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच आज 29 अक्टूबर, रविवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया है।

तो वहीं यह भारतीय टीम की जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत है। साथ ही इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया। टीम इंडिया को यह मैच जिताने में रोहित शर्मा के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत बनाम इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 29 का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो टाॅस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। इसके बाद भारत एक खराब शुरूआत के बाद भी इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाने में कामयाब रही। भारत के लिए रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रनों की पारी खेली।

दूसरी ओर, इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और डेविड विली को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा क्रिस वोक्स व आदिल रशीद को 2-2 विकेट मिले, तो मार्क वुड 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

तो वहीं जब इंग्लैंड भारत से मिले 230 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 34.5 ओवर में मात्र 129 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए लियम लिविंगस्टोन ही 27 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका।

दूसरी ओर, भारतीय तेज गेंदबाजों ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, तो 3 विकेट जसप्रीत बुमराह को मिले। इसके कुलदीप यादव 2 और रविंद्र जडेजा 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें- ‘वास्तव में उन्होंने आकार लेना शुरू कर दिया है’ न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक हार पर Aaron Finch

close whatsapp
2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान- टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- एक सिंगल कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले ओपनर- 2024 में इन भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास एक सिंगल टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी- सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें-