SA vs AFG: लो स्कोरिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया  - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs AFG: लो स्कोरिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया 

साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले फेलुकवायो ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

South Africa vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)
South Africa vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 42वां मैच आज 10 नवंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है।

तो वहीं इस हार के बाद वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से अफगानिस्तान बाहर हो गई है। दूसरी ओर, पहले ही सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मुकाबले को जीत के साथ खत्म किया है। तो वहीं अब वह 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलती हुई नजर आएगी।

साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 42 का हाल

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और निर्धारित 50 ओवरों में 244 रन बनाए। अफगान टीम के लिए ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने बेहतरीन 97* रनों की पारी खेली।

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो गेराल्ड कोएत्जी को सर्वाधिक 4 विकेट मिले। इसके अलावा लुंगी एंगीडी व केशव महाराज को 2-2 विकेट मिले। साथ ही एंडिले फेलुकवायो 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

तो वहीं इसके बाद जब साउथ अफ्रीका अफगानिस्तान से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एक समय उसकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, लेकिन अंत में एंडिले फेलुकवायो (39*) और रासी वान डर दुसौं (76*) की पारी की बदौलत प्रोटीज टीम ने इस टारगेट को 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

मुकाबले में अगर अफगानिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो स्पिनरों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए, तो मुजीब उर रहमान को 1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से बाहर हुई श्रीलंका को लगा दोहरा झटका, ICC ने उठाया ये बड़ा कदम

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?