NZ vs SA: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी हार, साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से रौंदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs SA: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी हार, साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से रौंदा

अफ्रीकन टीम के लिए क्विंटन डीकाॅक और रासी वान डर दुसौं ने खेली शतकीय पारियां

New Zealand vs South Africa (Image Credit- Twitter)
New Zealand vs South Africa (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 32वां मैच आज 1 नवंबर, बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 190 रनों से हरा दिया है।

मैच को साउथ अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज में जीता। पहले शानदार बल्लेबाजी के दम पर एक बड़ा टारगेट कीवी टीम के सामने रखा, तो वहीं गेंदबाजी में प्रोटीज गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड कप मैच- 32 का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से जानकारी दें तो टाॅस जीतकर न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। अफ्रीकन टीम के लिए ओपनर क्विंटन डीकाॅक ने 114 और रासी वान डर दुसौं ने 133 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो टिम साउदी को सर्वाधिक 2 विकेट मिले। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट व जिम्मी नीशम को 1-1 विकेट मिला।

तो वहीं जब न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका से मिले 358 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 35.3 ओवर में मात्र 167 रनों पर सिमट गई और मैच को 190 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया। कीवी टीम के लिए सिर्फ ग्लेन फिलिप्स ही 60 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, तो विल यंग ने 33 और डेरिल मिचेल ने 24 रनों का योगदान दिया।

इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। दूसरी ओर, मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार गेंदबाजी की गई, खासकर केशव महाराज और मार्को यान्सेन द्वारा। महाराज को 4 तो यान्सेन को 3 विकेट मिले। इसके अलावा गेराल्ड कोअत्जी को 2 तो कागिसो रबाडा को 1 विकेट मिला। साथ ही इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पाॅइंट टेबल में 12 अंक और बेहतर रनरेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- VVS Laxman के जन्मदिन पर Rishabh Pant ने NCA में की जमकर मस्ती, देखें वायरल वीडियो 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए