SA vs AUS 2nd Semi-Final: लो स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, 8वीं बार बनाई वर्ल्ड कप फाइनल में जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs AUS 2nd Semi-Final: लो स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, 8वीं बार बनाई वर्ल्ड कप फाइनल में जगह

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।

South Africa vs Australia (Image Credit- Twitter X)
South Africa vs Australia (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2nd Semi-Final: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज 16 नवंबर, गुरूवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर, रिकाॅर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है।

साथ ही बता दें कि इस लो स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका ने एक अच्छा प्रदर्शन किया। तो वहीं अगर अफ्रीकन टीम 250 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को देने में कामयाब रहती, तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता। साथ ही यह कुल चौथी बार है जब साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले को हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल- 2 का हाल:

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो मैच में टाॅस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। बता दें कि पूरी अफ्रीकन टीम ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे 49.4 ओवर में मात्र 212 रनों पर ऑलआउट हो गई।

वो तो शुक्र हो डेविड मिलर (107) की शतकीय पारी का, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का टारगेट देने में सफल रही। मिलर के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों का योगदान दिया। मैच में साउथ अफ्रीका का टाॅप ऑर्डर क्विंटन डिकाॅक (3), तेंबा बावुमा (0), रासी वान डर दुसौं (6) व एडेन मार्करम (10) बुरी तरह फेल साबित हुआ।

दूसरी ओर, मैच में ऑस्ट्रेलिया से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, तेज गेंदबाजों ने मिलकर 8 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क व पैट कमिंस को 3-3 विकेट मिले। तो जोश हेजलवुड व ट्रेविस हेड को 2-2 विकेट मिला।

तो वहीं जब ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से मिले 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर, रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि, मिडिल ऑर्डर के फेल होने के बाद गेंदबाज पैट कमिंस (14*) और मिचेल स्टार्क (16*) नाबाद रहे, और अपनी टीम को मैच जिता कर ही लौटे।

ये भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची Team India, देखें वीडियो

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?