CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने रिकाॅर्ड रन चेज करते हुए अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया, मैक्सवेल ने पहुंचाया कंगारूओं को सेमीफाइनल - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने रिकाॅर्ड रन चेज करते हुए अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया, मैक्सवेल ने पहुंचाया कंगारूओं को सेमीफाइनल

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने खेली 201* रनों की शानदार पारी

Australia vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)
Australia vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मैच आज 7 नवंबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की ऐतिहासिक पारी के दम पर, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

बता दें कि मैच में अफगानिस्तान से मिले 292 रनों का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने एक समय में 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ 8वें विकेट के लिए रिकाॅर्ड 202 रनों की साझेदारी कर, ऑस्ट्रेलिया को एक हारे हुए मैच में ऐतिहासिक जीत दिला दी।

साथ ही बता दें कि इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है। इसके अलावा यह पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे सफल रनचेज किया है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 39 का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। अफगान टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 129* रन बनाकर नाबाद रहे, तो अंत में राशिद खान ने 18 गेंदों में 35* रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल व एडम जंपा को 1-1 विकेट मिला।

तो वहींं जब ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने एक समय में 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सेवल की 128 गेंदों में 201* रनों की तूफानी पारी के दम पर, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल की। मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें- AUS vs AFG: Ibrahim Zadran के जोरदार शतक के पीछे क्रिकेट के भगवान का था हाथ, कल ही हो गई थी ‘खास’ बात

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए