AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया से 33 रनों से हारकर, वर्ल्ड कप से बाहर हुई इंग्लैंड  - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया से 33 रनों से हारकर, वर्ल्ड कप से बाहर हुई इंग्लैंड 

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने गेंदबाजी में किया शानदार प्रदर्शन

England vs Australia (Image Credit- Twitter X)
England vs Australia (Image Credit- Twitter X)

ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 36वां मैच आज 4 नवंबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया है।

तो वहीं इस हार के बाद इंग्लैंड आधिकारिक तौर पर जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। दूसरी ओर, यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत है और इस जीत के साथ उसकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद और मजबूत हो गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 36 का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ मार्नस लाबुशेन ही 71 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, तो स्टीव स्मिथ ने 44, कैमरन ग्रीन ने 47 व मार्कस स्टोइनिस ने 35 रनों का योगदान दिया।

तो वहीं मैच में इंग्लैंड ने शुरू से ही शानदार गेंदबाजी की और लगातार अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट निकाले। क्रिस वोक्स को सर्वाधिक 4 विकेट मिले, तो मार्क वुड व आदिल रशीद ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा डेविड विली व लियम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी ओर, जब इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 48.1 ओवर में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 33 रनोंं से गंवा दिया। इंग्लिश टीम के लिए सिर्फ बेन स्टोक्स ही 64 रनों की बड़ी पारी खेल पाए।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। एडम जंपा ने 10 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट निकाले, तो मिचेल स्टार्क, जोश हेजलुवड व पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस को 1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- भारत बनाम साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप मैच के लिए जानिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए