इस मैच में फिक्सिंग की जांच कर रही आईसीसी, एक पारी में रन आउट और स्टंपिंग से गिरे 8 विकेट
अद्यतन - जनवरी 31, 2018 8:40 अपराह्न

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए ऑल स्टार्स टी20 लीग के दौरान प्लेयर्स की संदिग्ध एक्शन के देखते हुए आईसीसी ने जांच शुरू कर दी है। ये मैच शारजाह वॉरियर्स और दुबई स्टार के बीच खेला गया था, जिसमें 137 रन का पीछा करते हुए दुबई के खिलाड़ी एक के बाद एक अपना विकेट खोते गए।
इस दौरान ऐसे रन आउट भी देखे गए, जो संभवत: फिक्सिंग की ओर इशारा कर रहे थे। वहीं खराब गेंदों पर भी बल्लेबाज पवेलियन लौटे। आलम ये रहा कि टीम महज 46 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान 5 स्टंप आउट, तो 3 खिलाड़ी रन आउट हुए। मैच को फिक्स मानते हुए अधिकारियों ने लीग को तुरंत रद्द कर दिया और टूर्नामेंट वहीं रोक दिया गया था।
यहां देखें वीडियो:
Alex Marshall, ICC General Manager – Anti-Corruption "There is currently an ICC Anti-Corruption Unit investigation underway in relation to the Ajman All Stars League held recently in Ajman, UAE" #Cricket pic.twitter.com/sZgsfSB9Zs
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) January 30, 2018
आप देख सकते है इस वीडियो में टीम का हर एक बल्लेबाज बहुत ही हास्यास्पद तरीके से आउट होते दिख रहे हैं। इस घटना के बाद इस मैच को फिक्सिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अब आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ‘अजमन ऑल स्टार्स लीग’ के इस मैच की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अंपायर के छोर पर खड़ा बल्लेबाज जबरन अपना विकेट खोने के लिए क्रीज पर दौड़ रहा है। एंटी करप्शन यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा कि यूएई के अजमन में हुई अजमन ऑल स्टार लीग अभी जांच के दायरे में हैं। फिलहाल अभी इसके बारे में खिलाड़ियों और अधिकारियों से बात की जा रही है।
बता दें कि टूर्नामेंट में कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे। वहीं ये भी जानकारी सामने आ रही है कि लीग के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड से भी मंजूरी नहीं ली गई थी। जब वीडियो वायरल हुआ तो आईसीसी की मान्यता ना मिलने के बावजूद इसकी जांच आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्श मार्शल की निगरानी में करने का फैसला लिया गया।